TRENDING TAGS :
IPL 2025: DC के जीतते ही Mitchell Starc ने किया कुछ ऐसा, अब खड़े हो रहे हैं सवाल
Mitchell Starc Mocks Rajasthan Royals: सुपर ओवर में भी मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आफत बने और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की सिर्फ 11 रन ही खर्च किए।
Mitchell Starc (Credit: Social Media)
Mitchell Starc Mocks Rajasthan Royals: आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। जो काफी दिलचस्प भी रहा था। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन जोरदार था।
हार की कगार पर खड़ी दिल्ली सुपरओवर में जबरदस्त प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया। जब राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में सिर्फ 9 रन की जरूरत थी तब शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी कर मैच का पूरा रुख बदल दिया।
DC के जीतते ही Mitchell Starc ने किया कुछ ऐसा की खड़ा हुआ सवाल
मिचेल स्टार्क ने अंतिम ओवर में अपने पूरे अनुभव को झोंक दिया और सिर्फ 8 रन देकर मैच को टाई करा दिया। जिसके बाद सुपर ओवर की नौबत आई।
सुपर ओवर में भी मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आफत बने और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन ही खर्च किए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 गेंद में ही हासिल कर लिया।
दिल की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में राजस्थान रॉयल्स की सुपर ओवर की रणनीति पर मिचेल स्टार्क ने मजाक उड़ाया। मिचेल स्टार्क ने कहा कि, सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स का बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भेजना वाकई चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि उनकी गेंदें अंदर की ओर काफी स्विंग कर रही थीं। साइड लाइन नो-बॉल में एक गलती भी हुई, लेकिन हमारे पास उसका पीछा करने के लिए बल्लेबाजी में भी काफी गहराई थी।''
मिचेल स्टार्क ने आगे कहा कि, "दिल्ली टीम का माहौल काफी शानदार है। यहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है। अक्षर बहुत अच्छी कप्तानी भी कर रहे हैं। टीम में केएल राहुल और स्टब्स जैसे अनुभवी नाम भी तो हैं। कुलदीप काफी शानदार हैं। सफलता मदद करती है और आज रात की सफलता तो बहुत ही मदद करने वाली है।" हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि, मिचेल स्टार्क को ऐसा नहीं कहना चाहिए।