TRENDING TAGS :
IPL 2025 New Rules: BCCI ने IPL के लिए लागू किए नए नियम, जानें क्या है नए Rules
IPL 2025 New Rules: IPL 2025 का आरंभ बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जो RCB और KKR के बीच होगा।
IPL 2025 (Credit: Social Media)
IPL 2025 New Rules: IPL 2025 का आरंभ बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ सख्त और नए नियम लागू कर दिए हैं। जिसे खिलाड़ियों को हर हाल में पालन करना होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं IPL 2025 के लिए BCCI के सख्त और नए नियम:
IPL 2025 के लिए BCCI के सख्त और नए नियम (BCCI New Rules For IPL 2025):
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के परिवार, ट्रैवल पॉलिसी के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं, जिनमें खिलाड़ियों की एक्सेस और उनके मूवमेंट पर मैनेजमेंट द्वारा पूरा फोकस किया गया है।
BCCI ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और मैच के दौरान प्लेयर और मैच ऑफिसिशल एरिया (PMOA) में एंट्री करने की परमिशन नहीं होगी। अभ्यास सत्रों के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में एंट्री पर बैन है। ये नियम मैच के दिनों में और भी सख्त कर दिया जाएगा।
बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए भी टीम के ही बस में आना होगा। इसके लिए टीमें दो ग्रुप में ट्रैवल कर सकती हैं। दरअसल हाल ही में हुए एक मीटिंग के दौरान सभी टीम मैनेजर को नियमों में बदलाव के बारे में बता दिया गया है और एक मेल के जरिए सभी फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि, मैनेजर्स की मीटिंग 18 फरवरी को जूम कॉल पर हुई थी।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर नियम बनाए हैं। जिसके अनुसार ऑरेंज और पर्पल कैप पहनने वाले खिलाड़ी, कम से कम दो ओवर और मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी कैप पहनेंगे। इस साथ ही अतिरिक्त इन प्रेजेंटेशन के दौरान स्लीवलेस जर्सी प्रतिबंधित हो गई है।