IPL 2025 PBKS Player Records: हैदराबाद में ये दो खिलाड़ी होंगे SRH के लिए घातक

IPL 2025 PBKS Player Records: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब के कुछ खिलाड़ी हैदराबाद के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

Anupma Raj
Published on: 12 April 2025 11:09 AM IST
IPL 2025 PBKS Player Records: हैदराबाद में ये दो खिलाड़ी होंगे SRH के लिए घातक
X

SRH vs PBKS (Credit: Social Media)

PBKS Player Records On Hyderabad Stadium: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। खासकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है।

वहीं पंजाब किंग्स की टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। पंजाब पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में नंबर 3 पर बनी हुई है। ऐसे में नंबर वन टीम बनने के लिए पंजाब किंग्स इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं इस बार हैदराबाद की टीम को पंजाब के दो खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं।


SRH के लिए मुसीबत बनेंगे PBKS के ये दो खिलाड़ी

प्रियांश आर्या

कम उम्र के प्रियांश आर्या ने बड़े बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्रियांश आर्या ने शतक लगाकर ना सिर्फ अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी खुद को साबित किए। प्रियांश आर्या ने इस सीजन अपने बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को प्रियांश आर्या से बचकर रहना होगा क्योंकि वो विपक्षी टीम की मुश्किलें अच्छी तरह बढ़ाना जानते हैं।

शशांक सिंह

शशांक सिंह ने इस सीजन काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। शशांक को जब भी अपनी टीम के लिए रन बनाने का मौका मिला या बैटिंग करने का मौका मिला उन्होंने काफी अच्छी छाप छोड़ी है।

हालांकि शशांक काफी निचले क्रम पर खेलने के लिए आते हैं लेकिन जब भी वो आते हैं मैदान में मानों चौके छक्कों की बारिश सा ला देते हैं।

ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को शशांक सिंह को हर हाल में जल्दी आउट करने को सोचना होगा। वरना शशांक कब SRH टीम पर भारी पड़ेंगे पता भी नहीं चलेगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story