IPL 2025 PBKS vs KKR: पंजाब की जबरदस्त जीत, बुरी तरह हारा कोलकाता

IPL 2025 KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने हराया।

Anupma Raj
Published on: 15 April 2025 10:38 PM IST
IPL 2025 PBKS vs KKR: पंजाब की जबरदस्त जीत, बुरी तरह हारा कोलकाता
X

KKR vs PBKS (Credit: Social Media)

IPL 2025 KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने हरा दिया है। कोलकाता ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन जरूर किया। इस मैच को जीत नहीं पाया। कोलकाता के गेंदबाज के आगे पूरी पंजाब टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR टीम का भी हाल रहा था।

प्रभसीमरण सिंह से लेकर प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर आज बहुत जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। पंजाब की टीम को ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थी लेकिन मैक्सवेल ने कुछ खास नहीं किया।

हमेशा की तरह मैक्सवेल आज भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके कारण आज पंजाब की टीम कुछ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। लेकिन उन्होंने KKR के महत्वपूर्ण विकेट जरूर चटकाए।


Punjab Kings की शानदार जीत

बता दें कि टॉस जीतकर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के लिए ये फैसला सही साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने बहुत जल्दी जल्दी पावरप्ले में ही अपने विकेट खो दिए। 50 रन के अंदर पंजाब के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी आउट हो गए।

जिसके बाद पंजाब की टीम सिर्फ लड़खड़ाती हुई नजर आई। वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और सुनील नरेन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जिसके कारण पंजाब के खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने का मौका नहीं मिला।

पंजाब की ओर से सिर्फ शशांक सिंह ने बेहतरीन पारी। जिसके बदौलत PBKS 15.3 ओवर में 111 रन बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की।

कोलकाता की टीम ने 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने विकेट जल्दी जल्दी खो दिए। बता दें कि कोलकाता की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी अंगकृष ने की। वहीं कोलकाता के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण भी थी क्योंकि इस जीत से KKR पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच जाती।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story