×

IPL 2025 RCB vs GT: गुजरात की शानदार जीत, बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया

IPL 2025 RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। बेंगलुरु की ये पहली हार है।

Anupma Raj
Published on: 2 April 2025 11:08 PM IST
IPL 2025 RCB vs GT: गुजरात की शानदार जीत, बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया
X

RCB vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 RCB vs GT: IPL 2025 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 8 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। गुजरात की दूसरी जीत के साथ ये बंगलौर की ये पहली हार है।


GT की लगातार तीसरी शानदार जीत

GT ने आईपीएल 2025 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025 RCB vs GT) को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी जितेश शर्मा और लिविंगस्टोन ने की। दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

वहीं गुजरात की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहम्मद सिराज और साईं किशोर ने की। दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण बैंगलोर की टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

वहीं दूसरी पारी में 170 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 170 रन ही बनाए। गुजरात ने शुरुआत जरूर अच्छी की लेकिन बाद में इस टीम ने जल्दी जल्दी अपने विकेट खो दिए।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाएं लेकिन 34 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए जॉस बटलर आएं।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story