×

IPL 2025 RCB vs GT Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025 RCB vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 2 April 2025 9:52 AM IST
IPL 2025 RCB vs GT Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट
X

RCB vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 RCB vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी अहम होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीमें ज्यादा मैच जीती है। इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:

कैसा है चिन्नास्वामी स्टेडियम का पिच रिपोर्ट (Chinnaswamy Stadium Pitch Report):

आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 7 रन डिफेंड करने वाली टीम और 9 रन चेज करने वाली टीमों ने हैं। यहां टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 141 रन का रहा है।


IPL 2024 में यहां अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। पिछले सीजन जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर RCB और GT का मुकाबला हुआ था तो RCB ने 4 विकेट से मैच जीता था।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13.4 ओवर में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया था और इस मैच को RCB ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।

Royal Challengers Bangalore Playing XI:

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

Gujarat Titans Playing XI:

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्धकृष्णा।

Admin 2

Admin 2

Next Story