IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records: चंडीगढ़ के पिच पर इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड्स है बेहतरीन
IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records On Chandigarh Stadium: बैंगलोर और पंजाब के बीच खेला जाएगा।
DC vs GT (Credit: Social Media)
IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records On Chandigarh Stadium: आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पिछले मैच में RCB को PBKS के हाथों बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब चंडीगढ़ के स्टेडियम में RCB हर हाल में इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगा।
वहीं चंडीगढ़ के पिच पर इन दिनों टीमों में से कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स बेहतरीन रहे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records On Chandigarh Stadium: चंडीगढ़ के पिच पर कौन से खिलाड़ियों का रिकॉर्ड्स है बेहतरीन:
चंडीगढ़ के पिच पर इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड्स है बेहतरीन (IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records On Chandigarh Stadium):
Priyansh Aarya
प्रियांश आर्या ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अब तक अपने फैंस का दिल जीता है। खासकर चंडीगढ़ के मैदान पर प्रियांश आर्या का प्रदर्शन काफी जबरदस्त है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जल्द से जल्द प्रियांश आर्या को हर हाल में आउट करना होगा। अब तक इस सीजन में प्रियांश आर्या ने काफी रन बनाए हैं।
PrabhSimran Singh
प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। कई बार पंजाब के लिए उन्होंने जबरदस्त पारी खेली है। जिससे उनकी टीम को सफलता मिली है। ऐसे में RCB को हर हाल में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पवेलियन भेजना होगा।
Rajat Patidar
Royal Challengers Bangalore के के कप्तान रजत पाटीदार ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है बल्कि बल्लेबाजी भी शानदार की है। रजत पाटीदार के लिए इस सीजन अब तक काफी शानदार गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ रजत पाटीदार का बल्ला चल सकता है। इसलिए पंजाब के टीम को रजत पाटीदार को जल्द से जल्द आउट करना होगा।