×

IPL 2025: आखिर राजस्थान रॉयल्स ने Sanju Samson की जगह Riyan Parag को क्यों बनाया कप्तान

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग करेंगे। राजस्थान रॉयल्स का कमान संजू सैमसन के पास नहीं होगा। हालांकि ये कुछ मैच के लिए हैं।

Anupma Raj
Published on: 20 March 2025 12:31 PM IST (Updated on: 20 March 2025 12:37 PM IST)
IPL 2025: आखिर राजस्थान रॉयल्स ने Sanju Samson की जगह Riyan Parag को क्यों बनाया कप्तान
X

Riyan Parag (Credit: Social Media)

IPL 2025 Sanju Samson: IPL 2025 का आगाज बस दो दिन में होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं उस बीच राजस्थान रॉयल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स का कमान संजू सैमसन के पास नहीं होगा। हालांकि ये कुछ मैच के लिए हैं। आखिर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों लिया ये फैसला आइए जानते हैं विस्तार से:


Sanju Samson नहीं Riyan Parag होंगे Rajasthan Royals के कप्तान

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा भी कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर से की है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कप्तान क्यों हैं?

बता दें की राजस्थान रॉयल्स ने ये फैसला संजू सैमसन के फिटनेस को लेकर किया है। राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी चोट से पूरी तरह से अभी उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उन्हें बल्लेबाजी के लिए मंजूरी दे दी गई है, लेकिन संजू सैमसन विकेटकीपिंग के लिए अभी भी फिट नहीं हैं। ऐसे में संजू सैमसन सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकतें हैं। इसलिए राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की जगह रियान पराग को टीम का कप्तान बनाया है।

फरवरी माह में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की T20i श्रृंखला के दौरान संजू सैमसन को चोट लग गई थी। जिसके बाद संजू सैमसन को सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा था और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। हालांकि, संजू सैमसन जब पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर लग गई थी। जिसके कारण उन्हें फिर से बाहर जाना पड़ा। फिलहाल भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पूरी तरह से फिट होने के लिए बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। संजू सैमसन अभी विकेटकीपिंग के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story