TRENDING TAGS :
IPL 2025 RR vs KKR: कोलकाता की शानदार जीत, 8 विकेट से जीता मैच
IPL 2025 RR vs KKR: 26 मार्च को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने थी। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेला।
KKR vs RR (Credit: Social Media?
IPL 2025 RR vs KKR: आईपीएल 2025 का आगाज जब से हुआ है तभी से कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। फिर चाहे SRH vs RR हो या DC vs LSG, इन सभी मैचों ने फैंस को काफी प्रभावित किया है।
आज यानी 26 मार्च को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने थी। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेला। लेकिन आखिर में जीत कोलकाता के हाथ लगी।
कोलकाता ने इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को मात दी। KKR ने RR को 8 विकेट से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत
कोलकाता ने डीकॉक की नाबाद 97 रन की पारी के दम पर 17.3 ओवर में ही 2 विकेट पर 153 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। डीकॉक ने इस दौरान छक्का लगाकर केकेआर को पहली जीत का स्वाद इस सीजन में चखाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण था। इस जीत के साथ KKR ने प्वाइंट टेबल में अपनी जगह पहले से थोड़ी मजबूत कर ली है।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स लगातार अपना दो मुकाबला हार चुका है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। नहीं तो RR के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में अपनी जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें कि पिछले कुछ मैचों से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं। वहीं इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। अजिंक्य रहाणे ने अभी तक काफी अच्छी कप्तानी की है।