IPL 2025 SRH vs MI: बुरी तरह हारा हैदराबाद, मुंबई की लगातार चौथी जीत
IPL 2025 SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह हरा दिया है।
MI vs SRH (Credit: Social Media)
IPL 2025 SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था। एक ओर जहां SRH को क्वालीफाई में पहुंचने के लिए 7 में से 6 मैच जीतना जरूरी है।
MI को भी ये मैच जितना क्वालीफाई के लिए काफी अहम है। बता दें कि टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने फील्डिंग करने का फैसला किया। जो टीम के हित में गया।
Mumbai Indians की शानदार जीत
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बहुत खराब शुरुआत की। SRH ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट मात्र 14 रन पर ही खो दिए। जिसके बाद SRH की पूरी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि SRH शायद 100 रन भी ना बना पाए लेकिन एक बार फिर क्लासेन ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी का क्लास दिखाते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत SRH की टीम 20 ओवर में 143 रन तक पहुंची।
हेनरिक क्लासेन का साथ अभिनव मनोहर ने भी दिया। अभिनव ने जबरदस्त 50 रनों की पारी खेल SRH को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की और SRH टीम 143 रन बना सकी।
वहीं 144 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और MI ने भी अपना पहला विकेट मात्र 13 रन पर खो दिया।
रिकल्टन के 11 रन बनाकर आउट होते ही Will Jacks बल्लेबाजी के लिए आएं। Rohit Sharma और Will Jacks ने फिर अच्छी पारी खेली और मुंबई इंडियंस को संभाला। मुंबई की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और विल जैक्स ने की। हैदराबाद की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Jaydev Unadkat ने किया।
वहीं इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस मजबूत स्थिति में पहुंच गई और क्वालीफाई के करीब भी पहुंच गई है।