×

IPL 2025 में इन 5 टीमों को मिलने वाले हैं नए Captain, देखें लिस्ट

IPL 2025 Captain List: आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस लीग के शुरू होने से पहले ही कई टीमों के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Jan 2025 10:33 AM IST
IPL 2025 (Credit: Social Media)
X

IPL 2025 (Credit: Social Media)

IPL 2025 Captain List: आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस लीग के शुरू होने से पहले ही कई टीमों के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। RCB, Pks से लेकर KKR तक का नाम इस लिस्ट में शामिल है। मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से निकलकर नई टीमों में शामिल हुए तो अब कई टीमों को नया कप्तान मिलने जा रहा है। कौन कौन सी हैं वे टीम जिनको मिलेगा नया कप्तान (IPL 2025 New Captain), आइए जानते हैं विस्तार से:

IPL 2025 में इन 5 टीमों को मिलने वाले हैं नए कप्तान (New Captain List Of IPL 2025)

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders):

पिछली बार की चैंपियन केकेआर की टीम को आगामी सीजन यानि IPL 2025 के लिए नया कप्तान मिलने वाला है। अब श्रेयस अय्यर KKR टीम का हिस्सा नहीं हैं। KKR टीम के पास अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी कप्तान के लिए अच्छे विकल्प हैं। हालांकि, इस रेस में सबसे आगे अंजिक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings):

Bollywood Actress प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को भी नया कप्तान मिलने वाला है। सबसे ज्यादा उम्मीदें श्रेयस अय्यर से ही हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले साल केकेआर टीम को चैंपियन भी बनाया था और अगर उन्हें पंजाब की कप्तानी मिलती है तो अगले सीजन यानि IPL 2025 में श्रेयस अय्यर कप्तानी करते नजर आएंगे।


दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):

दिल्ली कैपिटल्स में इस बार केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं। ऋषभ पंत अब दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए कप्तानी केएल राहुल करते नजर आ सकते हैं। केएल राहुल का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। केएल राहुल ने पहले भी यानी लखनऊ की टीम के लिए IPL में कप्तानी की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants):

दिल्ली की टीम को छोड़कर लखनऊ की टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत अगले सीजन में लखनऊ की टीम का कप्तान हो सकते हैं। मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाई और को 27 करोड़ खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। है। बता दें कि, ऋषभ पंत के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challenger Bangalore):

RCB को भी अगले सीजन के लिए नया कप्तान मिल सकता है। हालांकि उम्मीद तो ये लगाई जा रही है कि विराट कोहली RCB के अगले कप्तान फिर से हो सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story