×

IPL 2025: विराट कोहली का IPL में सबसे बड़ा दर्द, शानदार सफर मगर नहीं पूरा हो सका आज तक यह सपना

IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं। लंबे समय तक उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की है। इस बार वे 18वें सीजन में आरसीबी की ओर से खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 March 2025 12:45 PM IST
IPL 2025: विराट कोहली का IPL में सबसे बड़ा दर्द, शानदार सफर मगर नहीं पूरा हो सका आज तक यह सपना
X

विराट कोहली   (photo: social media ) 

IPL 2025: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को काफी धूमधड़ाके के साथ होने वाली है। आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। इस मुकाबले में सबकी निगाहें दिग्गज क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी।

आईपीएल में विराट कोहली का अभी तक काफी शानदार सफर रहा है और वे आठ हजार से अधिक रन बना चुके हैं। आईपीएल की शुरुआत के साथ ही वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते रहे हैं मगर उनका आज तक एक सपना नहीं पूरा हो चुका है। वे अभी तक अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन नहीं बना सके हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस बार के आईपीएल में विराट का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं।

आरसीबी की ओर से 18वें सीजन में उतरेंगे कोहली

आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं। लंबे समय तक उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की है। इस बार वे 18वें सीजन में आरसीबी की ओर से खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह दो अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेला।

आईपीएल के पिछले 17 सीजन के दौरान विराट कोहली ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं मगर उन्हें एक दर्द भी सालता रहा है। वे अभी तक अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन नहीं बना सके हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली अभी तक एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में इस बार विराट कोहली की निगाहें अपनी टीम को चैंपियन बनाने पर होंगी।

आरसीबी की कप्तानी इस बार पाटीदार के हाथों में

विराट कोहली ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी भी की है। हालांकि बाद में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। फाफ डु प्लेसिस के कमान संभालने के दौरान भी आरसीबी की टीम चैंपियन नहीं बन सकी। फाफ को टीम से रिलीज किए जाने के बाद इस तरह की चर्चाएं थीं कि फिर कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है।

हालांकि आरसीबी ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी का दायित्व सौंपा है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि भविष्य की तैयारी करने के मद्देनजर पाटीदार को कप्तान बनाए जाने का फैसला किया गया है।

आईपीएल में शानदार रहा है कोहली का सफर

आरसीबी के कप्तान के रूप में भी कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी की है और इनमें से 66 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई। हालांकि 77 मैचों में आरसीबी को हार का भी सामना करना पड़ा। एक खिलाड़ी के रूप में कोहली ने आईपीएल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम दर्ज है।

विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 252 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है। उन्होंने आईपीएल में 8004 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने आठ शतक भी जड़े हैं।

विराट कोहली आईपीएल में 55 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इस तरह बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में उनका सफर काफी शानदार रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि कोहली अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story