TRENDING TAGS :
IPL 2025:बिहार के 13 साल के Vaibhav Suryavanshi पर टीमें लगाएंगी बोली
IPL 2025 Mega Auction Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज भारत में ही नहीं पूरी दुनियाभर में है। IPL 2025 को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
IPL 2025 Mega Auction Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज भारत में ही नहीं पूरी दुनियाभर में है। IPL 2025 को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच IPL 2025 से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। जिनमें अब एक नाम बिहार के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का जुड़ गया है, जो महज 13 साल के हैं।
आखिर कौन है Vaibhav Suryavanshi
दरअसल बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट में शामिल हुआ है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी होने वाले हैं। मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू करने के बाद वैभव U19 भारतीय टीम में भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। अब ये 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में भी अपने जलवा बिखरते नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट में शामिल कर किया गया है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर वैभव सूर्यवंशी ही होंगे।
वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के ओपनर के रूप में खेलते हैं। बैटिंग के अलावा वैभव लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर के रूप में जाने जाते हैं। वैभव का आईपीएल में बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। वैभव के अलावा बिहार के अन्य खिलाड़ी इस ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि, पिछली बार केकेआर की टीम में शामिल साकिब हुसैन, बिपिन सौरभ और हिमांशु सिंह का भी नाम शामिल है, जिनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए है।
वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना पहला रणजी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था। इसके बाद वैभव का चयन इंडिया ए टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया गया था, जहां उन्होंने अपनी धाकड़ बैटिंग से सबको 58 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। इस पारी में वैभव ने 14 चौके और 4 छक्के जड़े थे। अब वैभव सूर्यवंशी का चयन अपकमिंग अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। इसके अलावा घरेलू मुकाबले में भी वैभव के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।