×

IPL 2025: आखिर RCB ने क्यों नहीं यूज किया Mohammed Siraj के लिए RTM

IPL 2025 Mohammed Siraj: IPL 2025 का आगाज बस जल्द ही होने वाले है। लेकिन इससे पहले ही मोहम्मद सिराज को लेकर कई तरह की खबरें बाहर आ रही हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Dec 2024 3:45 PM IST (Updated on: 31 Dec 2024 3:11 PM IST)
Mohammed Siraj (Credit: Social Media)
X

Mohammed Siraj (Credit: Social Media)

IPL 2025 Mohammed Siraj: IPL 2025 का आगाज बस जल्द ही होने वाले है। लेकिन इससे पहले ही मोहम्मद सिराज को लेकर कई तरह की खबरें बाहर आ रही हैं। जिसको लेकर चर्चाएं भी तेज हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर मोहम्मद सिराज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने RTM क्यों नहीं इस्तेमाल किया?

RCB ने क्यों नहीं यूज किया Mohammed Siraj के लिए RTM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में अपने सबसे शानदार खिलाड़ियों में से मोहम्मद सिराज पर RTM कार्ड का यूज नहीं किया था। जबकि फैंस को इंतेजार था कि ऑक्शन ने मोहम्मद सिराज को RCB किसी भी हाल में RTM से अपने नाम करेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मोहम्मद सिराज को को आखिर में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा।


दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो. बोबाट ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ये समझना महत्वपूर्ण है कि मोहम्मद सिराज ने पिछले कई सालों में RCB के लिए क्या किया है। मोहम्मद सिराज हमारे लिए चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन उन्हें रिटेन ना करना हमारे सबसे कठिन फैसलों में से भी एक था, अगर सबसे कठिन नहीं।

RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने आगे कहा कि, हमारे पास शायद जितना अनुमान था शायद उससे थोड़ा ज्यादा पैसा था। इसलिए अफसोस की बात है कि, फाफ, जैक्स और सिराज ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें हमने राइट-टू-मैच के लिए अपने दिमाग में बनाए रखा था। लेकिन ये उस तरह से नहीं हुआ जिस तरह से टीम चाहती थी।

बता दें कि Mohammed Siraj ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली। मोहम्मद सिराज पिछले सीजन तक आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। अब सिराज एक नई टीम यानि गुजरात टाइटंस में दिखाई देंगे। GT ने मोहम्मद सिराज को 12.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story