×

IPL 2025 का आज होगा आगाज, पहला मैच KKR-RCB के बीच, ओपनिंग मैच में क्या हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2025 के उद्घाटन मैच में KKR का मुकाबला RCB से होगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर खास ध्यान रहेगा, क्योंकि यह देखना होगा कि दोनों टीमें किस संयोजन के साथ मैदान में उतरती हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 22 March 2025 4:59 PM IST (Updated on: 22 March 2025 7:18 PM IST)
IPL 2025 का आज होगा आगाज, पहला मैच KKR-RCB के बीच, ओपनिंग मैच में क्या हो सकती है प्लेइंग 11
X

IPL 2025 के उद्घाटन मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे।

इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर नजरें रहेंगी, क्योंकि यह सीजन का पहला मैच है, जिससे फाइनल कॉम्बिनेशन का अनुमान लगाना मुश्किल है। हालांकि, दोनों टीमें पिच को समझने के बाद अपना बेहतरीन संयोजन चुनने की कोशिश करेंगी। इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर का भी अहम रोल हो सकता है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय और मयंक मार्कंडे जैसे विकल्प होंगे, जबकि आरसीबी के पास इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुयश शर्मा या रसिक सलाम डार हो सकते हैं।

'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के अनुसार दोनों टीमों को प्लेइंग XI के अलावा कुछ सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देने होते हैं। इन खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन जब वह मैदान में आता है, तो पहले मैदान पर मौजूद खिलाड़ी का उपयोग नहीं किया जा सकता। अगर मैच बारिश या किसी अन्य कारण से 10 ओवर या उससे कम का हो जाता है, तो इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग नहीं किया जाएगा।

संभावित प्लेइंग XI:

KKR:

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी/अनुकूल रॉय/मयंक मार्कंडे

RCB:

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट सब: रसिक सलाम डार/सुयश शर्मा

RCB स्क्वॉड:

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिक सलाम डार, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

KKR स्क्वॉड:

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, मोईन अली, एनरिक नॉर्किया, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसोदिया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story