TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL Auction 2023 ने किया CSK का काम आसान, धोनी के बाद यह खिलाड़ी होगा चेन्नई का नया कप्तान

IPL Auction 2023 CSK New Captain: पिछले कुछ महीनों से आईपीएल ऑक्शन को लेकर चर्चा तेज थीं। लेकिन अब सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम और प्राइस रिवील हो गई है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 24 Dec 2022 9:52 AM IST (Updated on: 17 Jan 2023 11:21 PM IST)
Chennai Super kings Captain
X

IPL 2023 CSK Team (Image: Social Media)

IPL Auction 2023 CSK New Captain: पिछले कुछ महीनों से आईपीएल ऑक्शन को लेकर चर्चा तेज थी। लेकिन अब सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम और प्राइस रिवील हो गई है। वहीं कुछ ऐसी भी टीम रही हैं जिन्हें अपने कप्तान को लेकर शिकायते रहीं तो कुछ टीमों के पास नए कप्तान को लेकर कन्फ्यूजन बनी हुई थी। हालांकि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के बाद लगभग ये कन्फ्यूजन खत्म हो गई है। दरअसल हैदराबाद टीम (SRH) और चेन्नई (CSK) की टीम अपने नए कप्तान को लेकर काफी उलझन में थी लेकिन अब उनकी ये परेशानी कम हो गई है।

बता दें इस ऑक्शन के बाद सीएसके (CSK) की टीम को उनका अगला कप्तान लगभग मिल चुका है। धोनी के बाद चेन्नई की टीम किसे कप्तान बनाएगी इसे लेकर काफी चर्चा हो रही थी। महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला कप्तान बेन स्टोक्स को बनाने की तैयारी में हैं। स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सीएसके टीम लगातार कोशिश में लगी हुई थी।

धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सीएसके के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वहीं अब यह कयास लगाया जा रहा है कि शायद यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो। हालांकि धोनी ने अभी इसे लेकर ऐसा कुछ भी स्टेटमेंट नहीं दिए हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा।


लेकिन सीएसके की टीम अभी से ही अपने नए कप्तान को लेकर सीरियस है। ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को एक बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल करना कहीं ना कहीं सीएसके का बड़ा गेम प्लान हो सकता है। जिस तरह से स्टोक्स का वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा और स्टोक्स अपनी टीम की उम्मीदों पर खड़े उतरे। ऐसे में सीएसके अगले कप्तान बनाने को लेकर स्टोक्स की तरफ रुख कर सकती है। लेकिन ये आने वाले समय में ही कन्फर्म हो सकेगा।

ऑक्शन में सीएसके ने लगाए इन खिलाड़ियों पर दांव

बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), काइल जैमीसन (1 करोड़), निशांत सिंधु (60 लाख), शेख रशीद (20 लाख), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख) और अजय मंडल (20 लाख)।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अंबाती रायडू, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, (Ruturaj Gaikwad) शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे और सुभ्रांशु सेनापति।






\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story