×

IPL Auction 2024: मिनी ऑक्शन शुरू होने से पहले जान लें किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा

IPL Auction 2024: आईपीएल के इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी को 77 स्लॉट भरने हैं, जिसके लिए उनके पास कुल मिलाकर 262.50 करोड़ रुपये शेष हैं।

Kalpesh Kalal
Published on: 19 Dec 2023 10:21 AM IST
IPL Auction 2024
X

IPL Auction 2024 (Source_Social Media)

IPL Auction 2024: क्रिकेट की सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सत्र के लिए आज एक बहुत बड़ा दिन है। मंगलवार यानी 19 दिसंबर को 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। ऑक्शन के लिए तमाम तरह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, और अब बस कुछ ही घंटों के बाद दुबई के कोका-कोला एरिना में वर्ल्ड क्रिकेट के कईं छोटे-बड़े स्टार खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगने वाली है।

आईपीएल 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज

आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में पहली बार कोई नीलामी देश से बाहर होने जा रही है। इसे लेकर फैंस जबरदस्त उत्साहित हैं। इस छोटी नीलामी में हिस्सा लेने वाली आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी के निशानें पर कुल 330 खिलाड़ी (पहले 333 खिलाड़ी थे, जिसमें से 3 खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है) हैं जिनकी किस्मत का फैसला होने वाला है। दुबई में होने वाले इस ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होनी बतायी जा रही है।

ऑक्शन में फ्रेंचाइजी करेगी अपने संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट

आईपीएल के ऑक्शन के लिए जितना क्रेज फैंस में दिख रहा है, उतना ही इसमें शामिल खिलाड़ियों के साथ ही फ्रेंचाइजी में भी नजर आ रहा है। ऑक्शन के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है और इसके साथ ही कुछ ही घंटों के बाद मिनी ऑक्शन का पहली बीड की शुरुआत हो जाएगी। इसमें शामिल कुछ खिलाड़ियों में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम के संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करेगी। जिसमें सभी अपनी कमियों को दूर करने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आने वाली हैं।

77 स्लॉट के लिए सभी टीमों के पास शेष हैं 262.50 करोड़ की राशि

इस ब्रांड टी20 लीग के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 10 फ्रेंचाइजी को कुल अपने 77 स्लॉट पूरे करने हैं। जिसके लिए उन सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल शेष राशि 262.50 करोड़ रुपये हैं। इस बार सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके साथ ही अब सभी टीमों की पर्स वेल्यू 95 करोड़ रुपये से बढ़कर कुल 100 करोड़ रुपये हो चुकी है। ऐसे में रिलीज खिलाड़ियों के बाद देखते हैं अब किस टीम के पास पर्स में कितना पैसा शेष और साथ ही जानते हैं कितने स्लॉट पूरे करने हैं।

जानें किस टीम के पर्स में कितना पैसा है शेष

टीमशेष राशि (रुपये)शेष स्लॉट
गुजरात टाइटंस38.15 करोड़ 8
सनराइजर्स हैदराबाद34 करोड़6
कोलकाता नाइट राइडर्स32.7 करोड़12
चेन्नई सुपर किंग्स31.4 करोड़6
पंजाब किंग्स29.1 करोड़9
दिल्ली कैपिटल्स28.94 करोड़9
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर25.23 करोड़6
मुंबई इंडियंस17.75 करोड़8
राजस्थान रॉयल्स14.5 करोड़8
लखनऊ सुपरजॉयंट्स13.15 करोड़6
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story