×

IPL Bid Deepika-Ranveer: अब क्रिकेट में शामिल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, खरीद रहे आईपीएल 2022 की नई टीम

IPL Bid Deepika-Ranveer: आईपीएल 2021 के खत्म होते ही आईपीएल 2022 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोलना शुरू कर चुका है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 22 Oct 2021 6:22 PM IST (Updated on: 22 Oct 2021 7:40 PM IST)
Ranveer Deepika
X

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)) 

IPL Bid Deepika-Ranveer: बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों (bollywood popular jodi) में शुमार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीम खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। एनर्जीटिक रणवीर सिंह और खूबसूरत दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारों में शीर्ष पर शुमार हैं। जैसा कि आपको बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ने बॉलीवुड को सबसे सफलतम फिल्में भी दी हैं, जिसमें राम-लीला (Ram-Leela) , बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) और पद्मावत (Padmavat) शामिल हैं।

आईपीएल 2021 के खत्म होते ही आईपीएल 2022 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोलना शुरू कर चुका है (IPL 2022 ka fever) । आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी बात जो अभी से लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही है । वह है दो नई आईपीएल टीमों का आगमन। बीसीसीआई में आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के खेल से जुड़ने की मंजूरी दे दी है। इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

रणवीर-दीपिका में दिखाई टीम खरीदने में दिलचस्पी ( IPL 2022 me Ranveer Deepika ki dilchaspi)

दो नई टीमों के लिए बोली लगाने वाले 20 खरीदारों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शामिल हैं। स्टार पति-पत्नी की जोड़ी उन लोगों में से है जो दो नई आईपीएल टीमों के लिए बोली लगा रही हैं।

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के लिए 25 अक्टूबर को लगेगी बोली (IPL 2022 new team Bidding)

दो नई टीमों को खरीदने के लिए बोली प्रक्रिया 25 अक्टूबर को होगी, जिसमें दो सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी को टीमों का मालिक बनाया जाएगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों के मालिक बनने के इच्छुक लोगों के लिए एक निमंत्रण निर्देश जारी किया था। टीमें खरीदने की इच्छुक कंपनियां 5 अक्टूबर तक ₹ 1.1 करोड़ गैर-वापसी राशि जमा कर आवेदन कर सकती थी ।लेकिन बाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की इसकी तरीख अक्टूबर तक बढ़ा दी है वहीं 25 अक्टूबर को नई टीमों के लिए बोलियां लगाई जाएंगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल टीमों की बोली (bcci ipl teams bid) में ₹7000 करोड़ से ₹10,000 करोड़ तक की उम्मीद कर रहा है। टीमों के लिए बोली लगाने को लेकर कंपनी की वार्षिक आय ₹3000 करोड़ होनी चाहिए जबकि नई आईपीएल टीमों का आधार मूल्य ₹2000 करोड़ आंका गया है।

इन कंपनियों ने दिखाई है दिलचस्पी (companies shown interest IPL team)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा कोलकाता स्थित गोयनका के स्वामित वाली आरपीएसजी ग्रुप (RPG group) ( जो कि फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की मालिक थी), कोटक ग्रुप, मशहूर फुटबाल क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड आईपीएल टीम खरीदने की इच्छुक सूची में अन्य बड़े नाम हैं।

आईपीएल में टीम खरीदने के लिए किसी भी कंपनी या लोग की प्राथमिक शर्त यह है कि जिस नाम के अंतर्गत टीम खरीदी जाएगी उसका भारत देश के नियमों के अंतर्गत देश में पंजीकृत होना आवश्यक है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story