TRENDING TAGS :
IPL इतिहास के ये बड़े रिकॉर्ड्स, जिसे शायद ही अब कोई तोड़ सके
IPL Records: आईपीएल का क्रेज भारत ही नहीं पूरी दुनियाभर में है। आईपीएल के इतिहास में कई ऐसी चीजें हुई हैं जिन्हें भूल पाना काफी मुश्किल है।
IPL (Credit: Social Media)
IPL Records: आईपीएल का क्रेज भारत ही नहीं पूरी दुनियाभर में है। आईपीएल के इतिहास में कई ऐसी चीजें हुई हैं जिन्हें भूल पाना काफी मुश्किल है। आईपीएल के रिकॉर्ड्स भी काफी तगड़े हैं जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। दरअसल जल्द ही आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं IPL इतिहास के उन बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जिसे शायद ही अब कोई तोड़ सकें:
IPL इतिहास के ये बड़े रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना है मुश्किल
साल 2018 में आईपीएल सीजन 1 का आगाज हुआ था। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में KKR की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और लीग का पहली गेंद दादा यानी सौरव गांगुली ने खेली थी।
बता दें कि इस मैच में सौरव गांगुली KKR की कप्तानी कर रहे थे। सौरव गांगुली के नाम रहा ये रिकॉर्ड्स शायद ही कोई तोड़ पाएगा। प्रवीण कुमार ने फेका का पहला ओवर
IPL के इतिहास का पहला ओवर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज प्रवीण कुमार ने फेंकी थी। प्रवीण के नाम रहा ये रिकॉर्ड्स कोई नहीं तोड़ पाएगा।
आईपीएल के इतिहास में सबसे पहला विकेट जाहिर खान ने लिया था। बता दें कि, सौरव गांगुली के रूप में जहीर खान को पहला विकेट मिला था और आईपीएल इतिहास का पहल विकेट गिरा था। जहीर खान की गेंद पर केकेआर के कप्तान सौरव गांगुली आउट हुए थे।
आईपीएल सीजन के पहले मैच की पहली पारी में ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम ने शानदार शतक जड़ा था। ब्रैंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर शानादर 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस धुआंधार पारी में ब्रैंडन मैक्कुलम ने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे। मैक्कुलम की ये पारी इस लीग में खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही है।