×

IPL: GRACIA को पापा रैना का गिफ्ट, LIONS ने KKR को 6 विकेट से धोया

By
Published on: 19 May 2016 8:43 PM IST
IPL: GRACIA को पापा रैना का गिफ्ट, LIONS ने KKR को 6 विकेट से धोया
X

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मैच में गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना ने नाबाद 37 गेंदों पर 53 रन बनाकर हाल ही में पैदा हुई अपनी बेटी ग्रेसिया को शानदार तोहफा दिया है। रैना की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से करारी मात दी। सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस को जीत के लिए 125 रन का टारगेट दिया।

जवाब में गुजरात लायंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम का बिना खाता खुले ही एक विकेट गिर गया जिसके बाद जल्दी ही 3 विकेट और गिर गए थे। आखिरकार पारी को संभालते हुए रैना ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को 6 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई।

गुजरात लायंस के ड्वेन स्मिथ को मैन ऑफ द मैच मिला। स्मिथ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए।

बता दें, कि आईपीएल-9 का यह 51वां मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट मैच था। इससे पहले इस स्टेडियम में कोई भी डे-नाइट मैच नहीं खेला गया।

ये थे दोनों टीम के प्लेयर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स- रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, पीयूष चावला, सुनील नारायण, मोर्ने मोर्केल, और अंकित राजपूत।

गुजरात लायंस- ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, सुरेश रैना, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एकलव्य द्विवेदी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शादाब जकाती।

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की बैटिंग

- कोलकाता को पहला झटका गौतम गंभीर 8(8) के रूप में लगा। वे शादाब जकाती के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।

- उनके बाद बैटिंग करने आए मनीष पांडे भी ज्यादा देर नहीं रूके और 3 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर ड्वेन स्मिथ की बॉल पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट हो गए।

- आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे रॉबिन उथप्पा, जिन्होंने 19 गेंदों पर 25 रन बनाया और ड्वेन स्मिथ की बॉल पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।

- कोलकाता को चौथा झटका भी ड्वेन स्मिथ ने ही दिया। उन्होंने पीयूष चावला 11 (16) बोल्ड कर दिया।

- पांचवां विकेट भी ड्वेन स्मिथ को मिला। उन्होंने शाकिब अल हसन 3(8) को एकलव्य के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया।

-कोलकाता का छठा विकेट शादाब जकाती ने लिया।उन्होंने सूर्यकुमार यादव 17 (14 ) रन पर धवल कुलकर्णी के हाथों कैच आउट करवाया।

-सातवें विकेट के रूप में यूसुफ़ पठान 36 (36) रन पर आउट हुए।

-यूसुफ का विकेट धवल कुलकर्णी ने लिया।

-इसके बाद आठवें विकेट के तौर पर जेसन होल्डर भी ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए।

-होल्डर ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए।

-सुनील नारायण 2(7) और मोर्केल 1(1) बनाकर आखिरी ओवर तक नॉट आउट रहे।

गुजरात लायंस (GL) की बैटिंग

-गुजरात लायंस की शुरूआत बेहद ख़राब रही। अंकित राजपूत ने ड्वेन स्मिथ को 0(1) रोबिन उत्थप्पा के हांथों कैच करवाकर आउट किया।

-गुजरात को दूसरा झटका ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में लगा। मैकुलम को 6(3) सुनील नारायण ने एलबीडब्लू आउट किया।

-इसके बाद दिनेश कार्तिक 12(8) रन बनाकर आउट हो गए। कार्तिक को मोर्केल ने बोल्ड किया।

-चौथा विकेट एरोन फिंच 26(23) का गिरा। जिन्हें रॉबिन उथप्पा ने रन आउट किया।

-इसके बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए। जडेजा ने 11(10) रन बनाकर कैप्टन सुरेश रैना का अंत तक साथ दिया। रैना ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 37 गेंदों 53 रन बनाकर गुजरात लायंस को जीत दिलाई।



Next Story