×

IPL Media Rights: नीलामी पूरी, इन कंपनियों को मिला मीडिया राइट्स, BCCI को होगी पांच साल में 48,380 करोड़ की कमाई

IPL Media Rights 2023 To 2027: आइपीएल मीडिया राइट्स को अगल - अलग कंपनियों ने 2023 आइपीएल से लेकर के 2027 तक के लिए 48,380 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि में खरीदा है।

Prashant Dixit
Published on: 14 Jun 2022 6:50 PM IST (Updated on: 14 Jun 2022 7:57 PM IST)
IPL Media Rights 2023 To 2027
X

IPL Media Rights 2023 To 2027 (image credit internet)

IPL Media Rights: इंडियनइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल मिलाकर चारों कैटेगरी के आइपीएल मीडिया राइट्स को अगल - अलग कंपनियों ने 2023 आइपीएल से लेकर के 2027 तक के लिए 48,380 करोड़ रूपये की में खरीदा है। तीन बड़ी कंपनियों ने 5 साल के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं,। जिसका ऐलान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कर दिया है। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी पुष्टि की गई है।।

आईपीएल मीडिया राइट्स की जानकारी

कैटेगरी ए को आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स को स्टार इंडिया ने खरीद लिया हैं। पैकेज ए के लिए डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस तरह एक मैच के लिए स्टार को 57.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

कैटेगरी बी को आईपीएल के अगले पांच साल के भारतीय उप महाद्वीप के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को 20,500 करोड़ रुपये में वायकॉम-18 यानी की रिलाइंस ने खरीदा है। वायकॉम आईपीएल के एक मैच की डिजिटल स्ट्रीम के बीसीसीआई को 50 करोड़ रुपये चुकाएगी।

कैटेगरी सी एक सीजन के कुल 18 मैचों जिसमें आईपीएल ओपनर, 13 डबल हेडर और 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं, के मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम ने 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। इस तरह बीसीसीआई को एक मैच के लिए रिलाइंस ग्रुप 33.24 करोड़ रुपये देगा।

कैटेगरी डी यानी आईपीएल 2023 से 27 के वर्ल्ड मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने 1,057 करोड़ की बोली लगाई है। इस तरह एक आईपीएल मैच के लिए यह कंपनी 2.6 करोड़ रुपये बीसीसीआई को देगी। इस तरह अगले पांच साल में बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स से कुल 48,390 की कमाई होगी।

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर नीलामी से जुड़ी जानकारी दी है। साथ ही वायकॉम कम्पनी को बधाई दी है। नीलामी में बोली लगाने वालों का शुक्रिया कहा, जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वायकॉम-18 ने 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। कंपनी ने डिजिटल क्रांति को देखा और इस सेक्टर में असीम क्षमता है, डिजिटल ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल है, यही कारण है कि खेल की बढ़ोतरी के लिए ये काफी अहम भी है।






आईपीएल मीडिया राइट्स 48,390 करोड़

कैटेगरी ए टीवी राइट्स भारत में - 23,575 करोड़, स्टार ग्रुप 57.5 करोड़ रूपये प्रति मैच।

कैटेगरी बी डिजिटल राइट्स भारत में - 20500 करोड़ रूपये वायकॉम-18 रिलाइंस ग्रुप ने 50 करोड़ रूपये प्रति मैच।

कैटेगरी सी प्लेऑफ मैच भारत में 3,258 करोड़ रूपये वायकॉम -18 रिलाइंस ग्रुप ने 3,324 करोड़ रुपये प्रति मैच।

कैटेगरी डी विदेश में राइट्स - 1,057 करोड़ रूपये टाइम्स इंटरनेट ग्रुप ने 2.6 करोड़ रुपये प्रति मैच।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story