TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL Media Rights: रविवार को आइपीएल के मीडिया राइट्स की लगेगी बोली, अमेज़न-गूगल रेस से बाहर, इन कंपनियों में मुख्य होड़

IPL Media Rights: आइपीएल की अगले पांच सीजन 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की मेगा नीलामी का आयोजन रविवार को किया जाएगा। साल 2017 में स्टार इंडिया ने IPL के राइट्स 2.55 बिलियन डॉलर में खरीदे थे।

Neel Mani Lal
Published on: 10 Jun 2022 4:16 PM IST (Updated on: 10 Jun 2022 10:58 PM IST)
Indian Premium League media rights
X

Indian Premium League media rights (image credit internet)

IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन 29 मई को ही खत्म हो चुका है। और क्रिकेट के दीवाने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का मजा उठा रहे हैं। अब आइपीएल की अगले 5 सीजन 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की मेगा नीलामी का आयोजन रविवार किया जाएगा। साल 2017 में स्टार इंडिया ने आइपीएल के राइट्स उस वक्त स्टार इंडिया ने 2.55 बिलियन डॉलर में खरीदे थे। तब यह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट डील बनी थी।

अमेज़न ने आईपीएल से हाथ खींचे

वहीं, अमेज़न अब इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट (आईपीएल) के प्रसारण के अधिकारों के लिए बोली नहीं लगाएगा। प्रसारण के अधिकार खरीदने की कीमत 500 अरब रुपये से अधिक होने का अनुमान है। रायटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न का यह निर्णय इंडियन प्रीमियर लीग के टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगाने से ठीक दो दिन पहले आया है। आईपीएल दो महीने का टूर्नामेंट है जो आमतौर पर हर अप्रैल और मई में होता है।

समझा जाता है कि अमेज़न ने बोली में भाग नहीं लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कंपनी ने इसे भारत में बिजनेस की ग्रोथ के लिए एक व्यवहार्य विकल्प नहीं पाया है। सीधे शब्दों में कहें तो कम्पनी को लगता है कि बड़ी रकम खर्च करके आईपीएल के प्रसारण करने से उसे कोई फायदा नहीं होगा। अमेज़न के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो के एक प्रतिनिधि ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस बार तय मीडिया राइट्स बेस प्राइस

रविबार 12 जून को होने वाली मीडिया राइट्स की मेगा नीलामी में मुख्य रूप से पांच ही कंपनिया की भाग ले रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार मीडिया राइट्स के बेस प्राइस 32,890 करोड़ रूपये तय किया गया है। जिस से यह बोली इस से ही शुरू होगी पर कंपनियों में होड़ के चलते कई रिकॉर्ड भी टूट सकते है। जबकि एक मैच में 2023 के IPL में 100 से 150 करोड़ रूपये की कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ई-ऑक्शन से होगी बिडिंग

आइपीएल राइट्स की बिड्स से पहली बार ई ऑक्शन के जरिए होगी, इसकी शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे मुंबई में होगी और सभी बिड्स खत्म होने तक यह नीलामी जारी रहेगी। सभी खरीदे गए मीडिया राइट्स आइपीएल के 5 सीजन के लिए ही मान्य होंगे। एक ब्रॉकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज़ का मानना है कि मीडिया राइट्स के लिए इस बार 50 से 60 हज़ार करोड़ रुपये तक की बडी बोली लग सकती है।

मीडिया राइट्स के यह 4 पैकेज होगे

आइपीएल के मीडिया राइट्स के लिए 4 पैकेज उपलब्ध हैं, पैकेज 1 में सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी पर प्रसारण के अधिकार खरीदे जा सकते हैं। पैकेज 2 डिजिटल राइट्स खरीदे जा सकते हैं, जो केवल भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए होंगे। पैकेज 3 में सीमित मैचों जैसे के लिए राइट्स भी खरीदे जा सकते हैं, जो कि सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए होंगे, वहीं पैकेज 4 में दुनिया के बाकी हिस्सा में प्रसारण के लिए टीवी और डिजिटल टेलिकास्ट के लिए मीडिया राइट्स खरीदे जा सकते हैं।

इन कंपनियों में राइट्स खरीदने की होड़

अमेज़न के हट जाने से अब रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उसके प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक खुला मैदान मिल गया है। रिलायंस अपने प्रसारण उद्यम वायकॉम 18 के जरिये बोली लगाएगा जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार और सोनी कॉर्प की भी रविवार को होने वाली बोली में शामिल होंगे। वे आज तकनीकी बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ। जहां तक गूगल (यूट्यूब) का सवाल है, उन्होंने बोली दस्तावेज तो उठाया था, लेकिन जमा नहीं किया। फिलहाल, 10 कंपनियां (टीवी और स्ट्रीमिंग) मैदान में हैं।

डिज्नी के स्वामित्व वाली स्टार इंडिया, जो सोनी और इसके नियोजित अधिग्रहण ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ देश के शीर्ष प्रसारकों में से एक है, ने 2022 तक अधिकारों के लिए 163.48 अरब रुपये का भुगतान किया हुआ है।

डिजिटल स्पेस के लिए ये भी दावेदार

कुछ अन्य दावेदार, मुख्य रूप से डिजिटल स्पेस के लिए हैं: टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया, ड्रीम 11, फैनकोड जबकि स्काई स्पोर्ट्स (यूके) और सुपरस्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका) विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए होड़ में होंगे।

भारत के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बाजार में आईपीएल बोली अधिकार को विकास की कुंजी के रूप में देखा जाता है। विश्लेषकों के अनुसार क्रिकेट प्रेमी भारतीय उपमहाद्वीप में प्रतिद्वंद्वियों पर डिज्नी की भारी बढ़त का श्रेय उसके प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए 5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को दिया जाता है।

प्रसारण अधिकार में चार विशिष्ट पैकेज हैं जिनमें 2023-2027 तक पांच साल की अवधि के लिए प्रति सीजन 74 खेलों के लिए ई-नीलामी आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतिम दो वर्षों में मैचों की संख्या को 94 तक बढ़ाने का प्रावधान है। पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए एक्सक्लूसिव टीवी प्रसारण अधिकार हैं जबकि पैकेज बी में भारतीय उप-महाद्वीप के डिजिटल अधिकार शामिल हैं। पैकेज सी डिजिटल स्पेस के लिए प्रत्येक सीजन में 18 चयनित गेम के लिए है जबकि पैकेज डी (सभी गेम) विदेशी बाजारों के लिए संयुक्त टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए होगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फॉलो करें Google News पर। साथ ही फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story