TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL MI vs DD : मुंबई की लगातार छठी जीत, दिल्ली को 14 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10 ) का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

Rishi
Published on: 22 April 2017 8:25 PM IST
IPL MI vs DD : मुंबई की लगातार छठी जीत, दिल्ली को 14 रनों से हराया
X

मुबंई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10 ) का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराया. मैच मुंबई की यह छठी जीत है। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

जिसमें इसने 20 ओवरों में 142/8 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 128/7 रन ही बना सकी। एक समय दिल्ली ने 24 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे और वह करारी हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन राबाडा और मौरिस ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर उसे अंतिम समय में भी मैच को जितने में लगे रहे।

दिल्ली का स्कोरबोर्ड

-दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया।

-चौथी बॉल में आदित्य तारे बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

-इसके बाद दूसरे ओवर में संजू सैमसन (9) भी आउट हो गए।

-मैक्लिंघन के ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने उन्हें कैच कर लिया।

-चौथे ओवर में दिल्ली के दो विकेट गिरे. 3.3 ओवर में पहले श्रेयस अय्यर (6) आउट हुए।

-वे मिशेल मैक्लेनघन की बॉल पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच हो गए।

-इसी ओवर की आखिरी बॉल पर मैक्लेनघन ने कोरी एंडरसन (0) को खाता खोलने से पहले ही एलबीडब्लू आउट कर दिल्ली का चौथा विकेट गिराया।

-5.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत (0) को हरभजन के हाथों कैच कराते हुए दिल्ली को पांचवां झटका दिया।

-एक ओवर बाद ही छठा विकेट भी गिर गया।

-जब हार्दिक पंड्या ने 6.3 ओवर में करुण नायर (5) को बोल्ड कर दिया।

-उस वक्त दिल्ली की टीम का स्कोर 24 रन था।

-मुम्बई की ओर से मिशेल मैक्लेनघन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।

-मिशेल मैक्लेनघन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आगे की स्लाईड मेें देखें मुंबई का स्कोरबोर्ड...

मुंबई का स्कोरबोर्ड

-टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका 3.6 ओवर में लगा।

-रबाडा ने पार्थिव पटेल (8) को बोल्ड कर दिया।

-कुछ देर बाद ही 5.1 ओवर में दूसरा विकेट भी गिर गया जब जोस बटलर रन आउट हो गए।

-तीसरा विकेट 7.2 ओवर में 56 के स्कोर पर गिरा, जब नीतिश राणा (8) पैट कमिंस की बॉल पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच आउट हो गए।

-अगले ओवर में रोहित शर्मा (5) के रूप में मुंबई का चौथा विकेट गिरा।

-वे 8.1 ओवर में अमित मिश्रा की बॉल पर एंडरसन को कैच दे बैठे।

-पांचवां विकेट 12.4 ओवर में गिरा, जब अमित मिश्रा की बॉल पर क्रुणाल पंड्या (17) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच कर लिया।

-17.1 ओवर में 120 के स्कोर पर मुंबई का अगला विकेट गिरा।

-जब पैट कमिंस की बॉल पर कीरोन पोलार्ड (26) संजू सैमसन को कैच देकर आउट हो गए।

-अगले ओवर की आखिरी बॉल पर कैगिसो रबाडा ने हरभजन सिंह (2) को रन आउट कर दिया।

-19.3 ओवर में आठवां विकेट गिरा, जब हार्दिक पंड्या (24) रन आउट हो गए।

-दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और पैट कमिन्स ने 2-2 विकेट लिए।

-मुंबई की इनिंग में जोस बटलर (28) और कीरोन पोलार्ड (26) टॉप स्कोरर रहे।

आगे ...

मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, जॉस बटलर, नितीश राना, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, किरन पोलार्ड, कुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह,मिचेल मैक्लेनघन, मिचेल जॉनसन

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, सुरेश अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, आदित्य तरे, पैट कमिंस, आमित मिश्रा



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story