×

इस IPL का गोल्डन बॉय है अपना तिवारी.....क्यों, फिर से समझाएं क्या !

Rishi
Published on: 20 May 2017 6:58 PM IST
इस IPL का गोल्डन बॉय है अपना तिवारी.....क्यों, फिर से समझाएं क्या !
X

हैदराबाद : मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को पहली बार लीग के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। तिवारी का मानना है कि आईपीएल के इस सीजन ने उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है।

ये भी देखें : बोले सचिन : पहली पारी खेल ली और अब दूसरी पारी खेलनी है

बंगाल के लिए खेलने वाले तिवारी ने 12 पारियों में 317 रन किए हैं। उन्होंने लीग में न सिर्फ अच्छी पारियां खेली बल्कि पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। तिवारी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर अंतिम दो ओवरों में 41 रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

तिवारी ने कहा, यह आईपीएल मेरे लिए यादगार रहा है। इसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है। मेरे प्ररेणास्त्रोत महेंद्र सिंह धौनी के साथ साझेदारी करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम की मेहनत रंग लाई। हम इसी तरह से फाइनल में खेलने को तैयार हैं।

तिवारी ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। 2007 में वह बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में चुने गए थे लेकिन दो दिन पहले चोटिल होकर श्रृंखला से बाहर हो गए थे। तिवारी ने कहा, मेरा काम हर दिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना और हर दिन अपने खेल में सुधार करना होता है। अपनी गलतियों से सीखना और मेहनत करते हुए अपनी कमजोरियों को ताकत बनाना मेर लक्ष्य है।

तिवारी ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बातें साझा की और कहा कि हर किसी को स्वास्थय जिंदगी जीनी चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा संदेश है कि हर किसी को स्वास्थय जिंदगी जीना चाहिए। सही खाना खाना पहली चीज है। हर किसी को स्नैक्स पसंद हैं। लेकिन कोशिश सही स्नैक्स लेने की होती है। मैं खुद शाम को पांच बजे स्नैक्स लेता हूं लेकिन साथ ही मैं इस बात का भी ध्यान रखता हूं कि मैं क्या खा रहा हूं। आपको संतुलन बनाना होता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story