×

IPL RCB vs KKR : नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से रौंदा

Rishi
Published on: 7 May 2017 10:24 AM GMT
IPL RCB vs KKR : नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से रौंदा
X

बेंगलुरू: आईपीएल में आज पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ, नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ आईपीएल इतिहास में अपना नाम लिख दिया है। आज के मैच में एक और भी रिकार्ड केकेआर के नाम रहा, केकेआर ने पावरप्ले में 105 रन बनाए। नारायण ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

केकेआर के लिए क्रिस लिन 50, सुनील नारायण 54 ,कोलिन डी ग्रांडहोम 31 और गौतम गंभीर ने 14 का योगदान दिया।

वहीँ बैंगलोर को पहली ही गेंद पर क्रिस गेल के रूप में तगड़ा झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली 5, एबी डिविलियर्स 10 चलते बने। इसके बाद ट्रैविस हेड और मंदीप सिंह ने 71 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। सिंह 52 रन बना आउट हुए। वहीं केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाय। सुनील नारायण 2 और क्रिस वोक्स एक विकेट मिला।

ये भी देखें : रॉयल चैलेंजर्स के सामने होंगे नाइट राइडर्स, बचेगी इज्ज़त या होगी नीलाम

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, शेल्डन जैक्सन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोम, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, सुनील नारायण, पीयूष चावला, अंकित राजपूत।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, टी हेड, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल्स बद्री, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story