×

IPL-10: बंगलुरू में 20 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 143 करोड़ से ज्यादा की लगेगी बोली

आईपीएल 2017 के लिए 76 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। इनमें कुल 28 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकेगा। इसके सीथ ही एक टीम में अधिकतम 27 खिलाड़ियों होंगे जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की सीमा 9 रखी गई है।

zafar
Published on: 4 Feb 2017 1:59 PM IST
IPL-10: बंगलुरू में 20 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 143 करोड़ से ज्यादा की लगेगी बोली
X

मुंबई: आईपीएल 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बंगलुरु में ही होगी, लेकिन अब यह आयोजन 20 फवरी को होगा। पहले नीलामी की तारीख 4 फरवरी तय की गई थी। यह भी कहा जा रहा था कि यह नीलामी बंगलुरु के बजाय मुंबई में हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई और आईपीएल कमिटी ने तारीख और स्थान तय होने की घोषणा कर दी है।

27 खिलाड़ियों की नीलामी

-आईपीएल 2017 के लिए 76 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। इनमें कुल 28 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकेगा।

-इसके सीथ ही एक टीम में अधिकतम 27 खिलाड़ियों को लिया जा सकेगा।

-एक टीम में अधिकतम विदेशी खिलाड़ियों की सीमा 9 रखी गई है।

-घोषणा के अनुसार आईपीएल 10 के लिए नीलामी की धनराशि सीमा 143 करोड़ 33 लाख रुपये निर्धारित है।

-इसमें किंग्स इलेवन पंजाब सबसे ज्यादा 23.35 करोड़ रुपए की बोली लगा सकेगा।

-दूसरे नंबर पर डेलही डेयरडेविल्स है, जो 23.1 करोड़ रुपए खिलाड़ियों की बोली पर लगा सकेगी।

-आईपीएल की सभी टीमें अपने नीलामी बजट का अधिकांश पैसा अब तक खर्च कर चुकी हैं, और शेष राशि से ही बोली लगा सकेंगी।

अगले सीजन में नये कॉन्ट्रैक्ट

-66 करोड़ की कुल खरीद क्षमता में से मुंबई अब तक 54.44 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है, जो सबसे ज्यादा है।

-50 करोड़ से ज्यादा खर्च करने वाली दूसरी टीमें बंगलुरु और गुजरात हैं, जिन्होंने क्रमश: 53.17 और 51.65 करोड़ रुपये खर्च कर लिये।

-आईपीएल-10 के बाद खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएंगे और नये बजट से 2018 के आईपीएल के लिये नये कॉन्ट्रैक्ट किये जाएंगे।



zafar

zafar

Next Story