×

IPL : दिल्ली में छाए रिषभ पंत, मास्टर ब्लास्टर ने की तारीफ, रैना के लायंस का अंत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने गुजरात लायंस की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

zafar
Published on: 4 May 2017 8:39 PM IST
IPL : दिल्ली में छाए रिषभ पंत, मास्टर ब्लास्टर ने की तारीफ, रैना के लायंस का अंत
X
IPL-10 DD VS GL: दिल्ली में छाए रिषभ पंत, रैना की गुजरात का अंत

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने गुजरात लायंस की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने ये मैच 18वें ओवर में ही जीत लिया।

दिल्ली की ओर से धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 9 छक्के जड़कर 97 रन की पारी खेली। रिषभ की पारी ने टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। ऋषभ पंत को उनकी तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। संजू सैमसन ने भी 31 गेंद पर 61 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के दौरान कुल 31 सिक्स लगे, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। पुराना रिकॉर्ड साल 2010 में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में बना था। उस मैच में 30 सिक्स लगे थे।

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात लायंस की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 63 बॉल पर 143 रन जोड़कर टीम की जीत तय कर दी।

रिषभ की बेहतरीन पारी के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें शाबाशी दी। सचिन ने लिखा, 'मैंने आईपीएल की टॉप पारियों में एक बेस्ट पारी देखी और इसमें सभी 10 सीजन शामिल हैं।



दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी

-दिल्ली की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही कैप्टन करुण नायर (12) आउट हो गए।

-प्रदीप सांगवान की बॉल पर दिनेश कार्तिक के हाथों वह कैच आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 24 रन था।

-दिल्ली का दूसरा विकेट 13.2 ओवर में 167 रन के स्कोर पर संजू सैमसन (61) के रूप में गिरा।

-संजू ने 31 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हुए।

-अपनी इनिंग के दौरान 7 छक्के और एक भी चौका नहीं लगाया।

-रवींद्र जडेजा की बॉल पर जेम्स फॉक्नर के हाथों कैच आउट हो गए।

-सैमसन के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रिषभ पंत (97) भी आउट हो गए।

-बासिल थंपी की बॉल पर 14.3 ओवर में दिनेश कार्तिक ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कर लिया।

-रिषभ 43 बॉल पर 97 रन बनाकर आउट हुए।

-अपनी इनिंग के दौरान रिषभ ने 6 चौके और 9 सिक्स भी लगाए।

-श्रेयस अय्यर 14 रन और कोरी एंडरसन 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

-गुजरात के लिए सांगवान, थंपी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

गुजरात लायंस की पारी

-टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात लायंस की टीम का पहला विकेट 1.1 ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (1) के रूप में गिरा।

-वह कैगिसो रबाडा की बॉल पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच हो गए।

-टीम का दूसरा विकेट 1.2 ओवर में ड्वेन स्मिथ (9) रन के रूप में गिरा

-वह नदीम के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।

-13.2 ओवर में कैप्टन सुरेश रैना (77) रबाडा के थ्रो पर रन आउट हो गए।

-रैना ने 43 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुए।

-अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।

-रैना ने दिनेश कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 बॉल पर 133 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को संभाल लिया।

-टीम का चौथा विकेट 14.1 ओवर में दिनेश कार्तिक (65) के रूप में गिरा

-पैट कमिन्स की बॉल पर कोरी एंडरसन ने दिनेश कार्तिक का कैच लपका।

-कार्तिक ने 34 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए।

-अपनी इनिंग के दौरान कार्तिक ने 5 चौके और 5 सिक्स भी लगाए।

-टीम का पांचवा विकेट विकेट 17.1 ओवर में गिरा

-पैट कमिन्स ने इशान किशन (4) का विकेट लिया।

-ईशान का कैच श्रेयस अय्यर ने लिया।

-टीम को छठा विकेट अगले ही ओवर में गिरा।

-रबाडा की बॉल पर एरोन फिंच (27) को रिषभ पंत ने कैच कर लिया।

-19.1 ओवर में कोरी एंडरसन की बॉल पर जेम्स फॉक्नर (1) आउट हो गए।

-उनका कैच कार्लोस ब्रेथवेट ने लिया।

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली डेयरडेविल्स

संजू सैमसन, करुण नायर (कैप्टन) , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी.

गुजरात लायंस

इशान किशन, ब्रेंडन मैक्कलम, सुरेश रैना (कैप्टन), एरॉन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी, अंकित सोनी.



zafar

zafar

Next Story