×

Shreyas Iyer के बयान पर बवाल, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Shreyas Iyer Recognition Statement: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। KKR के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के एक बयान पर काफी बवाल हो रहा।

Anupma Raj
Published on: 12 March 2025 1:34 PM IST
Shreyas Iyer के बयान पर बवाल, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
X

Shreyas Iyer (Credit: Social Media)

Shreyas Iyer Recognition Statement: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। 22 मार्च से इस लीग की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले ही KKR के पूर्व कप्तान और Punjab Kings के वर्तमान कप्तान श्रेयस अय्यर के बयान को लेकर बवाल मच गया है। फैंस KKR के इस पूर्व खिलाड़ी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही थे। श्रेयस के इस खास प्रदर्शन के दम पर अब शायद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल किया जाएगा। लेकिन इस बीच श्रेयस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें श्रेयस अय्यर ने कई अहम चीजों को लेकर बात की। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्या है श्रेयस अय्यर से जुड़े बवाल:


श्रेयस अय्यर के बयान पर बवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के एक बयान पर काफी बवाल हो रहा। फैंस भी खिलाड़ी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल श्रेयस अय्यर के IPL 2024 जीतने के बाद, तवज्जो ना मिलने वाले बयान दिए थे, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वायरल वीडियो में श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने का जिक्र किया और ये भी कहा कि, उन्हें शायद वह तवज्जो नहीं मिली, जो कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत के बाद बतौर कप्तान मिलनी चाहिए थी। बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरकर आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था और उनकी कप्तानी में केकेआर ने तीसरी बार चैंपियन बनने में कामयाबी पाई थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर 26.75 करोड़ में खरीदा और टीम का कप्तान भी बनाया। KKR के फैंस को श्रेयस अय्यर का ये बयान पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज को खरी-खोटी सुना रहे हैं। श्रेयस के इस एटीट्यूड को गलत भी बता रहे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story