×

IPL Special: आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए ये 5 मजेदार किस्से, जिसे फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे

IPL Special: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही कई टीमों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है।

Anupma Raj
Published on: 11 March 2025 12:01 PM IST
IPL Special: आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए ये 5 मजेदार किस्से, जिसे फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे
X

IPL Special (Credit: Social Media)

IPL Special: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही कई टीमों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इस बार आईपीएल में कई टीमों में बदलाव नजर आएं हैं। जहां KL Rahul लखनऊ को छोड़ दिल्ली की टीम का हिस्सा हो गए हैं तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए हैं।

वहीं IPL के अब तक के 11वें सीजन में कई मजेदार किस्से देखने को मिले हैं। फिर चाहे वो ब्रावो का मैदान में स्पेशल अंदाज में डांस हो या फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई। IPL में अब तक कई प्रमुख और मजेदार किस्से हुए हैं। तो ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए ये 5 मजेदार किस्से, जिसे फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे:

आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए ये 5 मजेदार किस्से (IPL Special):

क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के दो ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपने मस्तमौले अंदाज के कारण जाने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का मजाकिया स्वभाव दुनियाभर में काफी मशहूर हैं। कई बार दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ भी मैदान पर खेलते हुए देखा गया है। साथ ही दोनों के बीच कई बार नोंकझोंक भी देखने को मिली है। आईपीएल के 8वें सीजन में एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से बातचीत करते नजर आएं। तभी कीरोन पोलार्ड को अंपायर ने बीच में ही बातचीत करने से रोक दिया।

इसके बाद अगले ही ओवर में कीरोन पोलार्ड को मुंह पर टेप लगाए देखा गया। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए पोलार्ड का ये अंदाज काफी मजेदार पलों में से एक था। जिसे शायद ही फैंस भुला पाएं।


आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ मजेदार पल देखने को मिला। दरअसल आईपीएल मैच के दौरान डेविड वॉर्नर का सामना कीरोन पोलार्ड से हुआ। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शुरू में कुछ कहासुनी हुई। फिर पोलार्ड ने अपने ओवर में डॉट बॉल फेंकी। हालांकि डेविस वॉर्नर ने इस बॉल पर हिट करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। जिसके बाद कीरोन पोलार्ड कुछ कहने के लिए डेविड वॉर्नर के आगे बढ़े, तो डेविड वॉर्नर ने भी कीरोन पोलार्ड को स्लेज करने की कोशिश की और फ्लाइंग किस भेजा। कीरोन पोलार्ड को डेविड वॉर्नर का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके जवाब में कीरोन पोलार्ड ने क्रिकेट के मैदान पर ही बेहद भावुक एक्सप्रेशन दिया, जो काफी मजेदार था। पहली बार नहीं है जब कीरोन पोलार्ड ने ऐसा कुछ किया हो बल्कि कीरोन पोलार्ड कई बार आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं।

आईपीएल 2015 में युवराज सिंह और क्रिस गेल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। दरअसल आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच था। बारिश शुरू होते ही सभी खिलाड़ी जल्दी-जल्दी पवेलियन की ओर जाने लगे। लेकिन पवेलियन लौटते समय दिल्ली के खिलाड़ी युवराज सिंह ने क्रिस गेल को दोस्ताना अंदाज में बारिश में धक्का दे दिया। क्रिस गेल ने भी तुरंत ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए युवराज सिंह को अपने बल्ले से दौड़ाया। दोनों के बीच ये नोंकझोंक काफी मजेदार थी। ये दोनों पहले आरसीबी टीम के लिए खेला करते थे। जिसके कारण इनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी।

आईपीएल 2018 में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे और पोलार्ड मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। एक मैच में ब्रावो ने पोलार्ड को आउट होकर पवेलियन भेज दिया। जब कीरोन पोलार्ड पवेलियन की ओर जा रहे थे, तभी ब्रावो पोलार्ड के सामने आ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे। पोलार्ड ने भी मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी। मैच के बाद दोनों इंटरव्यू के लिए भी साथ में आए थे। ब्रावो वैसे ही लगातार नाच रहे थे और पोलार्ड को चिढ़ा रहे थे, तभी मशहूर गाना 'डीजे ब्रावो' शुरू हो गया। ब्रावो का मूड और भी बन चुका था। ब्रावो ने अपने सिग्नेचर स्टेप्स शुरू कर दिए। ब्रावो के डांस की बदौलत पोलार्ड आखिरकार स्टेज से बाहर आ गए। फिर पोलार्ड ने अपने साथी ब्रावो को हल्का धक्का देकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एक मैच में इशांत शर्मा और विराट कोहली के एक मजेदार किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब इशांत शर्मा ने कुछ ऐसा किया जो काफी मजेदार था। दरअसल पहली गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री पर चली गई थी। जिसके बाद इस चौके पर कोहली मजाकिया अंदाज में इशांत के सामने एटीट्यूड दिखाते हुए नजर आए। वहीं दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट कोहली एक बार फिर से इशांत शर्मा की ओर इशारा करते हुए दिखाई दिए। कोहली यहीं नहीं रुके बल्कि इशांत शर्मा के ओवर की पहली 3 गेंदों में एक छक्का और एक चौका समेत विराट कोहली ने 11 रन बना लिए थे। लेकिन चौथी गेंद इशांत शर्मा ने फुल लेंथ पर फेंकी, जिसपर फ्रंट-फुट पर आकर कोहली बल्ला चला बैठे। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के पास गई। जिसके बाद विराट कोहली 27 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जब इशांत शर्मा ने विराट कोहली का विकेट झटका तब इशांत शर्मा ने विराट कोहली को चिढ़ाने के लिए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें मजाक-मजाक में धक्का भी दिया। जिसपर कोहली भी मुस्कुराते हुए पविलियन की ओर बढ़ चलें। बता दें कि पहली बार विराट कोहली को ऐसे मजाकिया अंदाज में नहीं देखा गया है बल्कि विराट कई बार अपने मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं। विराट ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। ऐसे में IPL में कई ऐसे मौके आएं जहां खिलाड़ी ने अपने अंदाज से सबको चौंका दिया और फैंस को अपना दीवाना बनाया। IPL में कई ऐसे किस्से हुए जिन्हें भूल पाना खिलाड़ियों और साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए भी काफी मुश्किल है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story