×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज खेले जाएंगे IPL के दो मैच, एक मुंबई vs राजस्थान तो दूसरा पंजाब vs बंगलुरु

हैमिस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा, जिनको पिछले मुक़ाबले से पहले, प्रैक्टिस करते वक़्त चोट लग गयी थी जिसकी वजह से वह पिछला मुक़ाबला नहीं खेल पाये थे और उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालते हुए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन आज के मैच में रोहित शर्मा के खेलने से मुंबई की टीम मजबूत नज़र आ रही है।

SK Gautam
Published on: 13 April 2019 1:27 PM IST
आज खेले जाएंगे IPL के दो मैच, एक मुंबई vs राजस्थान तो दूसरा पंजाब vs बंगलुरु
X

लखनऊ: कल दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं हैं। तो आज के दोनों मुक़ाबले कुछ अलग ही हाल बयान कर रहें हैं, एक तरफ मुंबई के सामने राजस्थान रॉयल्स है जो कि अपने 6 मैचों में सिर्फ एक ही में जीत हासिल कर पाया है। वहीं दूसरी तरफ बंगलुरु है जिसका हाल किसी से छुपा नहीं है, विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम अपनी पहली जीत को ढूंढ रही है।

रोहित शर्मा की वापसी से मुंबई मजबूत

हैमिस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा, जिनको पिछले मुक़ाबले से पहले, प्रैक्टिस करते वक़्त चोट लग गयी थी जिसकी वजह से वह पिछला मुक़ाबला नहीं खेल पाये थे और उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालते हुए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन आज के मैच में रोहित शर्मा के खेलने से मुंबई की टीम मजबूत नज़र आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स जो कि अपना पिछला मुक़ाबला बहुत नजदीकी अंतर से हारे थे वे इस कोशिश में होंगे कि इस मैच को जीतकर वह टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखें। राजस्थान के लिए अच्छी बात ये है कि उसके कप्तान अजिंक्य रहाने अच्छी फॉर्म में हैं, और उनका साथ देने के लिए जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन मौजूद हैं।

ये भी देखें:लखनऊ : वेंटिलेटर की उपलब्धता को लेकर जवाबतलब

टीमों पर एक नजर-

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

बंगलुरु को राहुल-गेल का डर तो पंजाब को विराट-एबी से खतरा

मोहाली में आज की रात बहुत भयानक होने वाली है क्योंकि वहां पर रनों के तूफान देखने की उम्मीद लेकर दर्शक स्टेडियम में इंट्री लेंगे। दर्शकों की उम्मीदें भी जायज होंगी क्योंकि जब एक मैच में राहुल-गेल और विराट-एबी जैसे खिलाड़ी हों तो रनों की उम्मीदें रखना तो कहने की बात होगी। लेकिन इस मैच में पंजाब का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है क्योंकि वे चार मैच जीत चुके हैं तो बंगलुरु का अभी खाता नहीं खुला है।

बंगलुरु के लिए उसकी गेंदबाजी भी चिंता का विषय है, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है इसके बल्लेबाज कितना भी रन बना दें, इसके गेंदबाज सबकुछ लूटा देते है। वहीं पंजाब की गेंदबाजी अश्विन की अगुवाई में बंगलुरु से बेहतर दिख रही है।

ये भी देखें: उप्र की भाजपा सरकार में कर्मचारी आत्महत्या को मजबूर: प्रियंका

इनकी टीमें इस प्रकार रहेंगी-

पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

बंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story