TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2022: आयरलैंड ने श्रीलंका को दिया 129 रन का लक्ष्य

T20 World Cup 2022: आज टी20 विश्व कप में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में सुपर 12 का तीसरा मैच खेला जा रहा है। जिस मैच में टॉस जीतकर के आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी है।

Prashant Dixit
Published on: 23 Oct 2022 9:34 AM IST (Updated on: 23 Oct 2022 12:35 PM IST)
T20 World Cup 2022 SL vs IRE Match
X

T20 World Cup 2022 SL vs IRE Match (Social Media)

T20 World Cup 2022 SL vs IRE: टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 के मैचों की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो चुकी है। वहीं कुछ ही देर में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में सुपर 12 का तीसरा मैच खेला जाएगा। जिस मैच में श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी तो वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम को एंड्रयू बालबर्नी संभालेंगे। यह मुकबला दोनों टीमों के बीच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। जिस मैच के लिए हुए 9बजे टॉस को आयरलैंड ने जीतकर के पहले बल्लेबाजी चुनी है।

पहली पारी में आयरलैंड

आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर की बल्लेबाज़ी के बाद 8 विकेट पर 128 रन बनाए और श्रीलंका के आगे 129 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी टेक्टर ने 42 गेंद खेलकर के 45 रन बनाए तो पॉल स्टर्लिंग ने 25 गेंद में 34 रन की पारी खेली है। जबकि श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेंने की बात करें तो महेश थीक्षाना ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर के दो विकेट झटके है। जबकि वनिन्दु हसरंगा ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए है।

SL vs IRE की पूरी स्क्वाड

श्रीलंका टीम - दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदु

आयरलैंड टीम - एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर , लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

SL vs IRE की आज प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन - कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story