TRENDING TAGS :
IND vs SL Series: ईशान किशन दोहरा शतक लगाने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर, सूर्या को भी जगह नही, फैंस हुए नाराज
IND vs SL ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। जिस मैच में कुछ दिन पहले दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
IND vs SL ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। जिस मैच में कुछ दिन पहले दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ पिछले एक साल से टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्य कुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस मायूस और निराश है।
किशन ने आखिरी मैच में जड़ा दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेली थी। उस वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थें। तब चटगांव वनडे में शिखर धवन के साथ सलामी बल्लोबाजी करने उतरे ईशान किशन ने ताबडतोड़ 131 गेंदों में 210 रन बना दोहरा शतक लगाया था। इस दौरान 10 छक्के और 24 चौके जमाए थे। ईशान के इस प्रदर्शन के बाद सभी को लगा था उनकी वनडे टीम में जगह पक्की हो गई है।
शुभमन गिल और ईशान किशन का प्रर्दशन
भारतीय टीम के लिए 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने 15 पारियों में 57 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक लगाया हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन ने 2021 में भारत के डेब्यू किया था। उनके नाम 9 पारियों में 53 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से 477 रन हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ईशान को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सूर्य कुमार यादव भी प्लेइंग इलेवन से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव बाहर बैठ हैं। टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्या वनडे क्रिकेट में फॉर्म निरंतरता रखने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने एक साल पहले फरवरी 2022 में वनडे में अंतिम बार अर्धशतक लगाया था। उसके बाद से उन्होंने 9 वनडे पारियों में बैटिंग की लेकिन अर्धशकत जड़ने में नाकाम रहे है। इसके साथ ही वह पिछली पांच वनडे पारियों में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए है। तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में कहर बरपाया है। जिसके चलते उनको भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।