×

जितेश शर्मा को टीम इंडिया में शामिल करने से नाराज थे Ishan Kishan

Ishan Kishan Controversy: ईशान किशन को लेकर ऐसी भी चर्चा थी कि वह कुछ दिन क्रिकेट के मैदान से दूर रहना चाहते है। एक बार फिर ईशान किशन टीम में वापसी को लेकर चर्चे में हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 Feb 2024 11:13 PM IST
जितेश शर्मा को टीम इंडिया में शामिल करने से नाराज थे Ishan Kishan
X

Ishan Kishan Controversy: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। आए दिन उनकी वापसी को लेकर खबरें आती रहती हैं लेकिन ईशान की वापसी अब तक टीम में नहीं हुई है। वहीं ईशान को लेकर ऐसी भी चर्चा थी कि वह कुछ दिन क्रिकेट के मैदान से दूर रहना चाहते है। एक बार फिर ईशान किशन टीम में वापसी को लेकर चर्चे में हैं।

जितेश शर्मा की वापसी से नाखुश थे ईशान किशन

दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से ही ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम टीम से वापस ले लिया था। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आए। इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच हो चुके हैं और अब आखिरी तीन मैचों में भी उनकी वापसी की उम्मीद भी कम मंजर आ रही है। हालांकि, ईशान ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ बड़ौदा में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऐसे में उनको लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि ईशान किशन टीम में जितेश के सेलेक्शन से नाराज थे।

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा रहे ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में पहले ईशान खेलें लेकिन इसके बाद अचानक जितेश शर्मा की टीम में एंट्री हो गई, जिन्हें ईशान की जगह टीम में शामिल किया जाने लगा। यही हाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में देखने को मिला।


जिसके बाद टेस्ट सीरीज से पहले ही ईशान किशन ने अचानक अपना नाम वापस ले लिया। अब ऐसे में ईशान को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि, टीम में जितेश शर्मा के सेलेक्शन से ईशान खुश नहीं थे। इस कारण से ही ईशान मानसिक थकावट में आ गए और उन्होंने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। हालांकि यह कुछ रिपोर्ट्स का मानना हैं पर इसको लेकर अपडेट नहीं मिला है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि जितेश शर्मा को टीम में शामिल करने की वजह से ईशान किशन अपना नाम वापस ले लिए। हालांकि, इस दौरान उन्हें रणजी खेलने की सलाह मिली थीं लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेला। वहीं किशन ने टीम से अपना नाम वापस लेने के बाद कुछ इवेंट में शामिल हुए और बोर्ड इससे नाराज भी था। हालांकि, भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन से टीम मैनेजमेंट या बोर्ड की नाराजगी की खबरों को खारिज किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन टीम इंडिया में कब वापसी करते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story