×

इटैलियन ओपन : जोकोविच और नडाल भिड़ेंगे 54वीं बार

जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को दो घंटे 31 मिनट में 6-3 6-7 6-3 से शिकस्त दी और अब उनका सामना रविवार को गत चैम्पियन नडाल से होगा।

Roshni Khan
Published on: 19 May 2019 11:27 AM IST
इटैलियन ओपन : जोकोविच और नडाल भिड़ेंगे 54वीं बार
X

रोम: नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल इटैलियन ओपन के फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तथा दोनों के बीच यह 54वीं भिड़ंत होगी।

जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को दो घंटे 31 मिनट में 6-3 6-7 6-3 से शिकस्त दी और अब उनका सामना रविवार को गत चैम्पियन नडाल से होगा।

ये भी देंखे:नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 43वां बर्थडे आज, उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर से शुरू हुई कहानी

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 6-4 से मात देकर अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी देंखे:केदारनाथ धाम में साधना के बाद PM मोदी ने बद्रीनाथ में किया दर्शन

महिलाओं में यूनान की मारिया साकारी का सफर चेक गणराज्य की चौथी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा से हारकर समाप्त हो गया। कैरोलिना ने 88 मिनट में 6-4 6-4 से जीत हासिल की।

वहीं ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने मैड्रिड ओपन विजेता किकी बर्टन्स को 5-7 7-5 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना प्लिस्कोवा से होगा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story