×

यूँ ही नहीं कोई बन जाता सर जडेजा! रवींद्र ने किया अपने नाम एक और रिकार्ड

Rishi
Published on: 16 Jun 2017 10:07 AM GMT
यूँ ही नहीं कोई बन जाता सर जडेजा! रवींद्र ने किया अपने नाम एक और रिकार्ड
X

बर्मिघम : बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया।

जडेजा ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा। जडेजा के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी के नौ मैचों की नौ पारियों में कुल 16 विकेट हो गए हैं। जहीर के नौ मैचों में नौ पारियों में 15 विकेट हैं।

जडेजा ने गुरुवार को बांग्लदेशी पारी के 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन को विकेट के पीछ महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच आउट करा जहीर को पीछे छोड़ा।

इस सूची में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं। उनके नाम 14 विकेट हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम भी 14 विकेट हैं लेकिन उन्होंने हरभजन से ज्यादा मैच खेले हैं। हरभजन ने 13 मैचों की 13 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं तो सचिन ने 16 मैचों की 11 पारियों में 14 विकेट लिए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story