TRENDING TAGS :
जसप्रीत बुमराह के तूफान के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, पहली पारी में 6 विकेट लेकर तोड़ा हरभजन और मुरलीधरन का रिकॉर्ड!
IND vs ENG Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है इस दिन भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रहा
IND vs ENG Jasprit Bumrah: शुक्रवार (3 फरवरी 2023) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। इस दिन भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रहा, उनके अलावा बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर भारत को इस मैच में एक मजबूत नींव भी प्रदान की। लेकिन, दूसरा दिन पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के ही नाम रहा।
जसप्रीत बुमराह ने लिए 6 विकेट!
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगभग कुल 16 ओवर फेंके। इस दौरान उनके नाम 6 विकेट रहे। उन्होंने 16 ओवर में कुल 5 मैडिन भी निकाले थे। 16 ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कंजूसी के साथ केवल 45 रन दिए, वहीं उनकी इकोनॉमी रेट की बात करें तो वह 2.80 की रही।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने अपने एक ओर फाइव विकेट हॉल के साथ इंटरनेशनल टेस्ट करियर में 150 विकेट भी ले लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा अपने 34वें टेस्ट मुकाबले में कर दिया, जबकि भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह और श्रीलंकाई स्टार स्पिनर मुरलीधरन ने भी टेस्ट फॉर्मेट में अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए 35 से ज्यादा मुकाबले खेले थे।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के कारण ही इंग्लैंड की टीम की पहली पारी केवल 253 रन पर ही सिमट कर रह गई। लिहाजा भारत के पास काफी ज्यादा लीड भी बची रही। भारत दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी भी शुरू कर चुका है और इस समय टीम इंडिया के पास 171 रनों की लीड है। जबकि 5 ओवर का खेल समाप्त होने के पश्चात भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 28 रन भी जोड़ दिए हैं। अभी भी टीम इंडिया के हाथ में 10 विकेट बाकी हैं, यहां से इस टेस्ट मैच के रुख की बात करें, तो वह भारत की तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा है।