×

भारतीय टीम का यह खिलाड़ी युवी के लिए हो सकता है दुनिया के खिलाफ...

Admin
Published on: 5 April 2016 8:00 PM IST
भारतीय टीम का यह खिलाड़ी युवी के लिए हो सकता है दुनिया के खिलाफ...
X

नई दिल्ली: पैर में चोट लगने की वजह से आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हुए भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे वह एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो के युवी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आगे देखो, पीछे मुड़कर न देखो।

युवी के इस पोस्ट पर देश-विदेश से लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। युवी के इन्ही फैंस में एक नाम टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है जिन्होंने अपने कमेंट्स के माध्यम से खुद को युवराज सिंह का सबसे बड़ा फैन बताया है। अपने कमेंट में उन्होंने कहा है कि अगर दुनिया युवी के खिलाफ हो जाएगी तो वे दुनिया के खिलाफ हो जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह की फाइल फोटो जसप्रीत बुमराह की फाइल फोटो

जसप्रीत बुमराह ने अपने कमेंट में लिखा कि If Yuvraj Singh has million number of fans i am one of them.

if Yuvraj has ten fans i am one of them.

if Yuvraj have only one fan and that is me.

if Yuvraj has no fans,

that means i am no more on the earth.

if world against Yuvraj,

i am against the world.

i love Yuvraj till my last breath....heart emoticon heart emoticon

Die Hard fan if Yuvi.

.

Hit Like If you Think Yuvraj Singh Best Batsmen In the world.

.

@Team - Jasprit Bumrah

उनके अलावा पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट ने भी युवी के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि वे पाकिस्तान से हैं, फिर भी युवराज सिंह से प्यार करते हैं।

I am from pakistan but I love yuvraj singh yuvi fans hit like

पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट

आपको बता दें कि चोट लगने के कारण टी-20 सेमीफाइनल से ठीक पहले युवराज सिंह टी-20 world cup से बाहर हो गए थें। इसके बाद सेमीफाइनल में इंडिया वेस्टइंडीज के हाथों हार गया था। अब युवी नौ तारीख से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं। आईपीएल के इस सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलेंगे।



Admin

Admin

Next Story