TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jasprit Bumrah: हैदराबाद टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह से हुआ अपराध, तो आईसीसी ने दी ये बड़ी सजा!

IND vs ENG Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को रन लेने के प्रयास में ओली पोप के रास्ते में जान-बूझकर कदम रखने के लिए आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार

Sachin Hari Legha
Published on: 29 Jan 2024 5:46 PM IST
IND vs ENG Jasprit Bumrah
X

IND vs ENG Jasprit Bumrah (photo. Social Media)

IND vs ENG Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रन लेने के प्रयास में ओली पोप के रास्ते में जान-बूझकर कदम रखने के लिए आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। यह 24 महीनों में बुमराह का पहला अपराध था, उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी ने इस मामले में स्टेटमेंट जारी कर बताया, “तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कार्मिक के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन कार्मिक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान।”

आपको बताते चलें कि यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में घटी। मैदानी अंपायर पॉल रिफ़ेल और क्रिस गैफ़नी के साथ-साथ तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने आरोप लगाए। बुमराह ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मेजबान टीम द्वारा पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया। बुमराह ने मैच में छह विकेट हासिल किए, जिसमें दूसरी पारी में लिए गए चार विकेट भी शामिल हैं। यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रिफ़ेल और क्रिस गैफ़नी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने लगाया था।

गौरतलब है कि लेवल 1 के उल्लंघनों में आमतौर पर आधिकारिक फटकार का न्यूनतम जुर्माना, खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो अवगुण अंक होते हैं। बुमराह ने अपराध स्वीकार कर लिया है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा उन पर लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story