TRENDING TAGS :
इंग्लैंड दौरे के पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस वजह से बुमराह हुए बाहर
मुंबई: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा जब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंगुली में चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चोट लग गई थी। लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
भारत इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहा है, जो अगले साल इंग्लैंड में आयोजित होगा।
टीम प्रबंधन को बुमराह के जल्द फिट होने की उम्मीद रहेगी ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सके। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या फिर राजस्थान के दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, अभी ये दोनों तेज गेंदबाज इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।