TRENDING TAGS :
आखिरकार वहीं हुआ जिसका डर था.. जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर, BCCI ने किया कंफर्म
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। सोमवार देर शाम BCCI ने कंफर्म कर दिया किया।
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। सोमवार देर शाम BCCI ने कंफर्म कर दिया किया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि बुमराह टी- 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है। एक-दो दिन में बुमराह के रिप्लेसमेंट का नाम आईसीसी को भेजा जा सकता है। उनके चोट की खबर पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन BCCI ने कंफर्म नहीं किया था। ऐसे में फैंस को एक उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह जल्द फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नज़र आएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
बीसीसीआई ने बुमराह को लेकर कहीं ये बात:
जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के खबर पहले ही सामने आ गई थी। लेकिन दो दिन पहले उनकी चोट पर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'अभी बुमराह को टी-20 बाहर नहीं मानना चाहिए। एक-दो दिन में उनके फिटनेस टेस्ट के बाद ही पता चलेगा।'' इससे भारतीय फैंस को उम्मीद जग गई थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने बयान जारी कर बुमराह के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप बाहर होने की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ''मेडिकल टीम ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 विश्व कप के लिए फिट नहीं हैं। इसके चलते उनका अब टी-20 विश्व कप से नाम बाहर हो गया है। उनकी जगह नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।
बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए ये दो गेंदबाज़ रेस में सबसे आगे:
अब टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह किसी दूसरे गेंदबाज़ को टीम में शामिल करना पड़ेगा। भारतीय चयनकर्ताओं के सामने अब सबसे बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसको टीम में शामिल किया जाए? क्या उनकी जगह मोहम्मद शमी या दीपक चाहर को शामिल करेंगे या फिर टीम मैनेजमेंट किसी और गेंदबाज़ को शामिल करने का विचार करेंगे..? बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात करें तो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल मोहम्मद शमी टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि मोहममद सिराज का नाम भी इस रेस में शामिल है। लेकिन मोहम्मद शमी रिजर्व होने के नाते बुमराह की जगह टीम में जगह मिलनी तय मानी जा रही है। फिर भी जब तक BCCI की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं होगी तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।