×

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा नहीं जीत सके जीतू, अब 50 मीटर में उम्मीद

By
Published on: 7 Aug 2016 12:54 AM IST
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा नहीं जीत सके जीतू, अब 50 मीटर में उम्मीद
X

रियो डि जेनेरोः रियो ओलिंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग मुकाबले में भारत को शनिवार को झटका लगा। फाइनल में क्वालीफाई करने के बावजूद भारतीय शूटर जीतू राय सटीक निशाना लगाने से चूक गए। 78.7 प्वाइंट के साथ उन्हें सबसे आखिरी आठवां स्थान मिला। हालांकि, अभी 50 मीटर एयर पिस्टल में जीतू से पदक की उम्मीदें हैं। 50 मीटर कैटेगरी का मुकाबला रविवार को होना है।

इस मुकाबले में वियतनाम के हॉन्ग जुआन ने 202.5 प्वाइंट के साथ ब्राजील के फेल्पी को आखिरी शॉट में हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। चीन के पेंग वी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जीतू ये मुकाबले 0.3 प्वॉइंट से गंवा बैठे। जीतू ने लगातार 7 शॉट लगाए और हर बार वह आखिरी पायदान पर रहे।



Next Story