×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत को 2007 टी-20 विश्वकप के फाइनल में जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा क्रिकेट को अलविदा...

T20 WC 2007: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। भारतीय टीम के 2007 टी-20 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि 2007 में टीम को विश्वकप जीताने वाले इस क्रिकेटर को उसके बाद फिर टीम में कभी जगह नहीं मिली।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 3 Feb 2023 1:38 PM IST
T20 WC 2007
X

T20 WC 2007

T20 WC 2007: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। भारतीय टीम के 2007 टी-20 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि 2007 में टीम को विश्वकप जीताने वाले इस क्रिकेटर को उसके बाद फिर टीम में कभी जगह नहीं मिली। अब आप समझ गए होंगे हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। जी हां, 2007 टी-20 विश्वकप की जब भी बात होती है तो क्रिकेट फैंस के जेहन में जोगिन्दर शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। जोगिन्दर शर्मा ने अब सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास:

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार को अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। जोगिंदर शर्मा ने अपने फैंस को ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई का धन्यवाद देते हुए अपने फैंस का शुक्रिया किया। बता दें जोगिंदर शर्मा ने 2002 से 2017 क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरा। 39 साल के जोगिंदर ने 2004 और 2007 के बीच चार वनडे और 2007 में चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

2007 विश्वकप जीत के रहे हीरो:

जोगिन्दर शर्मा को इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन 2007 में बतौर ऑलराउंडर उन्होंने टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान निभाया था। उनको धोनी का 'तुरुप का इक्का' माना गया था। जोगिंदर शर्मा ने ही फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंककर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। उस फाइनल ओवर के चलते उनको क्रिकेट जगत में हमेशा के लिए जाना जाएगा।

आईपीएल में भी खेल चुके हैं शर्मा:

बता दें टीम इंडिया को पहला टी-20 विश्वकप खिताब दिलाने वाले जोगिन्दर शर्मा ने आईपीएल में भी अपना हाथ आजमाया था। जोगिंदर शर्मा ने 16 आईपीएल मैच भी खेले थे. वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं अगर शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनको सिर्फ चार वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। टी-20 में जोगिंदर शर्मा के नाम कुल 4 विकेट दर्ज है, जबकि वनडे में उन्होंने सिर्फ एक विकेट झटका है।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story