TRENDING TAGS :
SA vs Ind, 3rd Test : गीले मैदान के कारण मैच में देरी, उछाल से परेशानी
जोहान्सबर्ग : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार का खेल गीले मैदान के कारण देरी से शुरू होगा। तीसरे दिन के अंत में बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान गीला है। अंपायर कुछ देर बाद मैदान का निरिक्षण करेंगे और फिर दिन का खेल शुरू होने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया था जिसका कारण मेजबान टीम के खिलाड़ियों का पिच से मिल रहे असमान उछाल की शिकायत करना था। तीसरे दिन कई बार गेंद के असमान उछाल से खिलाड़ियों को चोट लगी थी।
भारत ने चौथी पारी में मेजबान टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं।
ये भी देखें : SA vs Ind: Rahane, Bhuvi steady, India stretches lead to 192...
डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला दो रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने एक मात्र विकेट एडिन मार्कराम के रूप में खोया जिन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।