×

सीनियर टीम में वापसी पर हाकी प्‍लेयर मनदीप की होगी नजर

By
Published on: 13 Dec 2016 8:11 PM IST
सीनियर टीम में वापसी पर हाकी प्‍लेयर मनदीप की होगी नजर
X

लखनऊ: चैम्पियंस ट्राफी में चोट लगने के बाद टीम से बाहर हुए युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह के लिए अगला मैच काफी महत्वपूर्ण है। जूनियर हाकी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके मनदीप सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। मनदीप ने 2013 हाकी इंडिया लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करके फीजी में हुए हाकी वर्ल्ड लीग के पहले दौर के लिए सीनियर टीम में जगह बनाई थी । उसके बाद से चोटों और खराब फार्म के कारण टीम में उनका आना जाना लगा रहा।

क्या कहा मनदीप ने

हाकी स्ट्राइकर मनदीप ने कहा कि मुझे लंदन ओलंपिक में काफी चोटें लगी । मैने आखिरी बार भारत के लिए लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में खेला था। इसके बाद उंगली की चोट के कारण रियो ओलंपिक नहीं जा सका । यह काफी निराशाजनक था क्योेंकि मैं अच्छा खेल रहा था ।’ उन्होंने कहा ,‘उंगली की चोट से उबरने के बाद हैमस्ट्रिंग चोट लग गई लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और बेंगलूर में डेढ़ महीने से रिहैबिलिटेशन में व्यस्त हूं। विश्व कप के बाद हाकी इंडिया लीग खेलूंगा । मैं ज्यादा से ज्यादा गोल करके सीनियर टीम में वापसी करना चाहता हूं।’

तीसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से दी थी मात

हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मुकाबले में सोमवार को जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था। पूल डी में दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ ही भारत क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है।

इससे पहले भारत ने कनाडा को 4-0 और इंग्लैंड को 5-3 से हराया था। इन दो जीत के बाद भारतीय टीम को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आज के मैच में बस ड्रॉ की जरूरत थी। लेकिन भारतीय धुरंधरों ने जीत हासिल कर अपनी जगह पक्की कर ली।

ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन :

-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में भारत ने 11वें मिनट में पहला गोल दागा।

-इस गोल के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली। यह गोल हरजीत सिंह ने दागा था।

-मैच के 29वें मिनट में दक्षिण अफ्रिका ने भी गोल दागा और स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

-मैच के दूसरे हाफ में मनदीप सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।

-मैच के आखिर तक दक्षिण अफ्रिका कोई अन्य गोल नहीं कर सका।

अन्य मैचों का हाल :

-खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने अपने-अपने मैचों में आसान जीत हासिल की।

-इस मैच के साथ दोनों टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई।

-ऑस्ट्रेलिया ने जहां पूल ए में ऑस्ट्रिया को 4-1 से शिकस्त दी, वहीं नीदरलैंड ने पूल बी में मिस्र को 7-0 से रौंदा।

-दो मैचों में दो जीत से ऑस्ट्रेलिया पूल ए में छह अंक के साथ शीर्ष पर है।



Next Story