×

KD सिंह बाबू स्टेडियम में 44वां अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार (7 जनवरू) को तीन दिवसीय अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने इसका आगाज किया। इस अवसर पर पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल रीजन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

priyankajoshi
Published on: 7 Feb 2018 6:39 PM IST
KD सिंह बाबू स्टेडियम में 44वां अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

लखनऊ: लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार (7 जनवरी) को तीन दिवसीय अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने इसका आगाज किया। इस अवसर पर पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल रीजन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 44वीं अंतर डिस्कॉम परियोजना एथेलेटिक्स, रस्साकसी, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया। इसमें पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल के अलावा अनपरा, ओबरा और कानपुर के पनकी रीजन की टीमें हिस्सा ले रही है। इसका उद्घाटन आईएएस अधिकारी अपर्णा यू ने किया।

इस मौके पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण प्रताप सिंह, अंतर राष्ट्रीय रेसलर और अर्जुन अवार्डी अलका तोमर सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगी।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story