×

‘भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम...’ खली, यादव, चहल, पुजारा और रवि शास्त्री ने प्राण प्रतिष्ठा पर दी ये प्रतिक्रिया

Players Reactions on Pran Pratistha Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर का भव्य उद्घाटन सोमवार को हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट और खेल जगत के कई सदस्य भी इस अवसर की शोभा बढ़ा रहे थे

Sachin Hari Legha
Published on: 22 Jan 2024 4:56 PM IST (Updated on: 22 Jan 2024 5:01 PM IST)
Players Reactions on Pran Pratistha Ram Mandir
X

Players Reactions on Pran Pratistha Ram Mandir (photo. Social Media)

Players Reactions on Pran Pratistha Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य उद्घाटन सोमवार (22 जनवरी) को हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट और खेल जगत के कई सदस्य भी इस अवसर की शोभा बढ़ा रहे थे। जबकि कुछ लोग इस शुभ अवसर पर पहुंचे, दूसरों ने लाइव प्रसारण का आनंद लिया या अपने घरों से विकास का अनुसरण किया। हालाँकि, जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक के बाद एक घटनाएँ सामने आईं, भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने विकास पर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद जैसे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्राउंड ज़ीरो से अपनी त्वरित प्रतिक्रियाएँ साझा कीं, जबकि अन्य ने साझा किया कि एक ऐतिहासिक घटना के गवाह बनने पर वे कैसा महसूस कर रहे थे। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन सोमवार (22 जनवरी) को हुआ, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। खेल जगत के सदस्य भी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस आयोजन में शामिल होने वाले सबसे बड़े खेल दिग्गज सचिन तेंदुलकर थे।

क्रिकेटरों की वर्तमान पीढ़ी के बीच, रवींद्र जड़ेजा को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का गवाह बनते देखा गया। इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज भी मौजूद थीं। नेहवाल ने अयोध्या में राम मंदिर के माहौल का आनंद लेते हुए अपनी मां के साथ अपनी एक तस्वीर भी खिंचवाई। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी मौजूद थे। वहीं कुछ क्रिकेटर ऐसे भी थे जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही बधाई भेजी। वास्तव में फाइटर रहे द ग्रेट खली का भी वीडियो इस दौरान सामने आया है। उनके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी। दिग्गजों के ट्वीट हो रहे हैं वायरल:-









Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story