×

किरोन पोलार्ड की बड़ी उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

टी20 क्रिकेट में 600 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard). उन्होंने सोमवार को द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 9 Aug 2022 2:59 PM IST
किरोन पोलार्ड की बड़ी उपलब्धि, टी20 क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
X

Kieron Pollard (Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वह खेल के इस फॉर्मेट में 600 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सोमवार को द हंड्रेड टूर्नामेंट के मुकाबले में लंदन स्पिरिट की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड ने लंदन स्पिरिट की ओर से खेलते हुए इस मैच में मैनचेस्टर ओरोजिनल्स के खिलाफ 11 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान एक चौका और चार चक्का लगाया।

16 साल लंबा सफर

किरोन पोलार्ड ने अपना पहला टी20 मैच 2006 में त्रिनिदाद और टोबैगो टीम की ओर से खेला था। जिसके बाद उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 2012 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रह चुके है पोलार्ड। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी। वहीं, पोलार्ड ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरबरी 2022 में भारत के खिलाफ खेला था।

पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। उन्होंने 600 टी20 मैचों में 31.34 की औसत से 11723 रन बनाए है। जिसमें एक शतक और 56 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा है। दूसरी ओर उनकी गेंदबाजी की बात करे तो उन्होंने टी20 में 309 विकेट अपने नाम किया है।

अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करे तो उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, जिसमें 135 की स्ट्राइक रेट से 1569 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाया हैं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान 42 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लियर खेलते है

पोलार्ड अपने टी20 करियर में दुनिया भर के कई लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके है। आईपीएल की बात करें तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम का हिस्सा है। वह 2012 में मुंबई का हिस्सा बने थे और अभी भी टीम से जुड़े हुए है। पोलार्ड ने आईपीएल 2013 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी। पोलार्ड के पारी के बदौलत ही मुंबई इंडियन्स ने फाइनल मैच जीतकर अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता था। पोलार्ड उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज): 600 मैच

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज): 543 मैच

शोएब मलिक (पाकिस्तान): 472 मैच

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 463

रवि बोपारा (इंग्लैंड): 426



Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story