×

T20 Cricket: यह खिलाड़ी बना 600 टी20 मैच खेलने वाला दुनिया का पहला क्रिकेटर, अब तक बनाए इतने रन

T20 Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 टी20 मुकाबले खेले और इनमें 1569 रन बनाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 विकेट भी हासिल किए, इस साल फरवरी में इंडिया के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

Prashant Dixit
Published on: 10 Aug 2022 2:39 PM IST
T20 Cricket Kieron Pollard
X

T20 Cricket Kieron Pollard (image social media)

T20 Cricket Kieron Pollard: वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 600 मैच खेलें हैं, जिससे टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बनें जिसने यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें, कि द हंड्रेड लीग में लंदन की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने यहां तक पहुंचे है। इसी साल अप्रैल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

विश्व के इन लीग के लिए खेलते क्रिकेट

कीरोन पोलार्ड 34 साल के है, और दुनियाभर में होने वाली अलग अलग घरेलू टी20 लीग में खेलना जारी रखा है, पोलार्ड ने अपने 600वें मैच में बल्ले से कमाल का प्रर्दशन दिखाया और 11 गेंद में ही 34 रन की पारी खेल डाली पोलार्ड ने की पारी में चार छक्के लगाएं हैं। आईपीएल में पोलार्ड पिछले क़रीब इंडियन प्रीमियर लीग में पोलार्ड पिछले करीब 12 साल से मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा बने हुए हैं। और वह कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से भी खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में पोलार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न की ओर से भी खेल हैं। पोलार्ड विश्व में होने वाली लगभग सभी लीग में खेलते है।

विश्व में सबसे आगे कीरोन पोलार्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में पोलार्ड का करियर ज्यादा लंबा नहीं है, पर पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 टी20 मुकाबले खेले और इनमें 1569 रन बनाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 विकेट भी हासिल किए, इस साल फरवरी में इंडिया के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वैसे 600 टी20 मुकाबलों में पोलार्ड ने 11,723 रन बनाए और वह 309 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं। पोलार्ड दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर हैं, दूसरे नंबर पर डवेन ब्रावो जिन्होंने 543 टी20 मैच खेले, तो पाकिस्तान के शोएब मलिक 472 मुकाबलों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, क्रिस गेल ने 463 टी20 मैच खेले हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story