×

IPL सुपर संडे : किंग्स के सामने होंगे डेयरडेविल्स, किसके गले पड़ेगी जयमाला

Rishi
Published on: 30 April 2017 3:07 PM IST
IPL सुपर संडे : किंग्स के सामने होंगे डेयरडेविल्स, किसके गले पड़ेगी जयमाला
X

मोहाली : रविवार को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने होंगे। मैच आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, इससे पहले हुई भिडंत में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से धोया था।

ये भी देखें :IPL-10 GL vs MI : सुपर ओवर के रोमांच, मुंबई ने गुजरात को 5 रनों से हराया

दिल्ली सात मैचों में से सिर्फ दो ही सकी है। ऐसा नहीं है कि उनके पास स्तरीय बल्लेबाज नहीं हैं, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत किसी भी गेंदबाज को कभी भी पीटने में माहिर हैं। लेकिन दिल्ली का समय ख़राब चल रहा है।

गेंदबाजी की बात करें तो कागज पर क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन और खुद कप्तान जहीर खान काफी मजबूत नजर आते हैं। लेकिन मैदान पर भी इनको अपनी धमक दिखानी होगी वर्ना बाहर का रास्ता इनके लिए भी खुला ही है।

पंजाब भले ही पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारी हो लेकिन उसके बल्लेबाज फार्म में आने लगे हैं। कैप्टन ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मनन वोहरा, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा ने अभीतक टीम के साथ तालमेल नहीं बैठाया, खेल सभी रहे हैं लेकिन मैच टीम स्परिट जीतती है न की किसी अकेले खिलाडी की मेहनत, वहीं गेंदबाजों की बात करें तो संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और केसी करियप्पा को भी अपनी लाइन लेंथ को सुधारना होगा, वर्ना दिल्ली वाले पीट-पीट हाल बेहाल कर देंगे।

इनमें से चुने जाएंगे अंतिम 11 :

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिल अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, माकर्स स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवातिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story