×

हार का ठीकरा टॉस पर फोड़ दिया मैक्सवेल ने...ये तो वही मिसाल हुई, नाच न जाने आँगन टेढ़ा

Rishi
Published on: 14 May 2017 3:18 PM GMT
हार का ठीकरा टॉस पर फोड़ दिया मैक्सवेल ने...ये तो वही मिसाल हुई, नाच न जाने आँगन टेढ़ा
X

पुणे : हार से दुखी किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में 50 प्रतिशत नतीजे का निर्णय टॉस से ही हो जाता है। रविवार को आईपीएल के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 9 विकेट से मिली हार के कारण पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई।

ये भी देखें : किंग्स की ‘घर वापसी’ करा सातवें आसमान पर हैं सुपरजाएंट स्मिथ

मैक्सवेल ने कहा, आईपीएल के मैचों में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुर्भाग्य से आईपीएल में टॉस ही मैच के आधे नतीजे का फैसला कर देता है। हालांकि, मैचों में परिस्थितियों की पहचान भी जरूरी होती है। इस मैच में स्थिति हमारे खिलाफ थी और हम इससे उबर नहीं पाए।

कप्तान मैक्सवेल ने कहा, कुछ दिनों तक हुई बारिश के कारण पिच पर फिसलन थी। जिस प्रकार से हमने अपने पिछले पांच मैचों में से चार मैच खेले, वो शानदार थे। हम आखिरी मैच को सही से नहीं खेल पाए। अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।

हार से निराश कप्तान मैक्सवेल ने पंजाब के प्रशंसकों से मिले समर्थन के लिए उनकी शुक्रिया अदा भी किया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story